&Quot;ये दोनों अनुभवी बॉलर हैं..&Quot; दूसरी जीत के बाद David Warner ने जताई खुशी, इन दो खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे 
"ये दोनों अनुभवी बॉलर हैं.." दूसरी जीत के बाद David Warner ने जताई खुशी, इन दो खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे 

David Warner: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs DC) को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली डीसी ने एसआरएच को उनके होम ग्राउंड पर 7 रनों से मात देकर ये जीत अपने नाम की। इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। इस छोटे टारगेट का भी पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। इस सीज़न दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) बहुत ही खुश दिखाई दिए।

जीत के बाद डेविड वॉर्नर

&Quot;ये दोनों अनुभवी बॉलर हैं..&Quot; दूसरी जीत के बाद David Warner ने जताई खुशी, इन दो खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे 
“ये दोनों अनुभवी बॉलर हैं..” दूसरी जीत के बाद David Warner ने जताई खुशी, इन दो खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

दूसरी जीत से खुश होकर कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि,

“इसे यहाँ प्यार करो, यह एक अद्भुत भीड़ और क्राउड है, वे हमेशा यहाँ आते हैं और प्रचंड समर्थन भी करते हैं। इस समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद। खेल हमें अक्सर चुनौती देता है, हमारे लिए दो अंक प्राप्त करना बहुत ही अच्छा है।”

कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आगे कहा कि,

“दबाव में मुकेश कुमार का प्रदर्शन लाजवाब था। उन्हें और दो अन्य स्पिनरों को शाबाशी, वे हमारी टीम के लिए चट्टान रहे हैं। ये दोनों अनुभवी बॉलर हैं, ये आपको कभी निराश नहीं करेंगे। पहले दिन से इशान्त शर्मा मुझसे कहता रहा कि क्या वह इसके लिए तैयार है। दुर्भाग्य से वह पहले कुछ मुकाबलों में बीमार थे मगर इसका श्रेय उन्हें जाता है।”

इशान्त शर्मा को लेकर बोले वॉर्नर

&Quot;ये दोनों अनुभवी बॉलर हैं..&Quot; दूसरी जीत के बाद David Warner ने जताई खुशी, इन दो खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे 
“ये दोनों अनुभवी बॉलर हैं..” दूसरी जीत के बाद David Warner ने जताई खुशी, इन दो खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे

गौरतलब है कि इस दौरान कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इशान्त शर्मा को लेकर कहा कि,

“इशान्त शर्मा ने आईपीएल 2023 में वापसी के लिए बहुत मेहनत की है। एक मौका मिलना और उसके जैसी फास्ट बॉलिंग करना, यह असाधारण है। हमने इसके बारे में 5 मैचों में से 0 मैच में जीत के अंत में बात की थी, कि टीमें वहां से पहले ही जीत हासिल कर चुकी हैं। उम्मीद है कि हम लगातार तीसरा मैच भी जीत सकें। हमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार मैच खेलने हैं, इसलिए हमें फिर से वहीं से ही शुरुआत करनी होगी।”

 

इसे भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौके पर बधाईयों का सिलसिला हुआ जारी, सहवाग से लेकर ICC तक ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

VIDEO: हार करीब देख बौखलाए डेविड वॉर्नर, अंपायर से भिड़ंत कर तोड़ा IPL का नियम, अब कप्तानी से धोना पड़ सकता है हाथ