जीत के बाद गुस्से से आगबबूला हुए David Warner, खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 
जीत के बाद गुस्से से आगबबूला हुए David Warner, खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) को 15 रनों से हरा दिया गया है। धर्मशाला में खेले गए इस महा मुकाबले में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शिखर धवन की पंजाब किंग्स का खेल बिगाड़ दिया है। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए। डेविड वॉर्नर (David Warner) कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही थी। नतीजा टीम ने आखिर में मैच अपने नाम किया, लेकिन इस जीत के बावजूद भी कप्तान डेविड निराश दिखाई दिए।

खराब फील्डिंग पर बोले वॉर्नर

 जीत के बाद गुस्से से आगबबूला हुए David Warner, खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 
जीत के बाद गुस्से से आगबबूला हुए David Warner, खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स ने बेशक कल के मैच को 15 रनों से अपने नाम कर लिया था, लेकिन इस मैच में दिल्ली टीम के खिलाड़ियों की फील्डिंग सबसे बेकार थी। पंजाब की पारी में दिल्ली वालों ने 4 से 5 तो जरूरी कैच छोड़ दिए, साथ ही 3 रन आउट के आसान मौके भी गवां दिए। बस इसी बात से कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) थोड़े निराश दिखे। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जीत के बाद कहा कि,

बहुत खराब फील्डिंग प्रदर्शन रहा। हमने अपनी ताकत का पूरा समर्थन और इस्तेमाल किया। अच्छे विकेट पर खेलने से बहुत ही मदद मिली। घर में बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। पृथ्वी शॉ का प्रभाव देखना बेहद अच्छा था। रिले रोसौव ने भी शानदार प्रदर्शन किया। हमें अपने घरेलू ग्राउन्ड पर निरंतरता की आवश्यकता थी।

IPL 2023: CSK की हार से चमकी RCB की किस्मत, तो इन 3 टीमों का प्लेऑफ़ में जाना हुआ तय, डबल हेडर के बाद पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

2 अंक प्राप्त करना बढ़िया लगा- डेविड

 जीत के बाद गुस्से से आगबबूला हुए David Warner, खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 
जीत के बाद गुस्से से आगबबूला हुए David Warner, खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार

गौरतलब है कि इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आगे कहा कि,

हम घर पर पूरा काम नहीं कर पाए थे। आज रात यह 2 बहुमूल्य अंक प्राप्त करना अच्छा है।

बता दें कि कल के मैच दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 46 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं इस मैच में पूरे सीजन में खामोश चल रहे पृथ्वी शॉ का भी बल्ला बोला। उन्होंने टीम के लिए 54 रन बनाए। तो रैली रूसो ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए 83 रन ठोके। लिहाजा दिल्ली को इस मैच में 15 रनों से यादगार जीत का रस मिला।

इसे भी पढ़ें:- CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, धोनी की टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी दूसरी बार बना पिता, तो दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से हुआ बाहर!

"