Gt से मिली जीत के बाद भी नाखुश हुए David Warner, इन खिलाड़ियों पर निकाला अपना गुस्सा 
GT से मिली जीत के बाद भी नाखुश हुए David Warner, इन खिलाड़ियों पर निकाला अपना गुस्सा 

इंडियन पीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मंगलवार 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को मात दे दी। मैच बहुत रोमांचक था तथा इसका परिणाम आखरी ओवर में निकला, जहाँ दिल्ली 5 रन से जीती। इस मुकाबले में जहां दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी शानदार रही वहीं बल्लेबाजी एक बार फिर से बहुत ही बेकार साबित हुई। जिस पर दिल्ली की टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने नाराजगी भी जताई है।

बल्लेबाजी को लेकर बोले डेविड

 Gt से मिली जीत के बाद भी नाखुश हुए David Warner, इन खिलाड़ियों पर निकाला अपना गुस्सा 
Gt से मिली जीत के बाद भी नाखुश हुए David Warner, इन खिलाड़ियों पर निकाला अपना गुस्सा

अंक तालिका की नंबर एक टीम को भी हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) थोड़े से निराश थे। उन्होंने कहा कि,

“हमारे गेंदबाज बेहद कमाल के थे। हमारे बल्लेबाजों ने यहाँ बहुत संघर्ष किया लेकिन श्रेय मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को भी जाता है। उस स्कोर को प्राप्त करने के लिए अमन तथा रिपल ने जिस अंदाज से खेला, उसका श्रेय।”

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आगे कहा कि,

“हम कल के मैच में गुच्छों में विकेट चटकाने के किसी तरीके को ढूंढते हैं। रन आउट होने पर बोलते हुए डेविड ने कहा कि मुझे हमेशा इससे काफी नफरत होती है। मुझे नहीं पता कि हमारी बैटिंग को क्या हो रहा है। हमने आज बल्ले से पॉजिटिव रूप से खेलने प्रयास किया, लेकिन आखिर में तो नहीं निकला।”

“मुझे इससे नफरत है…”, जीत के बाद इशांत नहीं इस खिलाड़ी को डेविड वॉर्नर ने दिया श्रेय, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

इशान्त तो जवान हो गए हैं- डेविड

 Gt से मिली जीत के बाद भी नाखुश हुए David Warner, इन खिलाड़ियों पर निकाला अपना गुस्सा 
Gt से मिली जीत के बाद भी नाखुश हुए David Warner, इन खिलाड़ियों पर निकाला अपना गुस्सा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि,

“हम तब बाहर आना चाहते थे और बॉल को भी बेहद स्विंग कराना चाहते थे, शुरुआती विकेट प्राप्त करना चाहते थे। चोट से वापस आने के बाद खलील अहमद ने बढ़िया प्रदर्शन किया और इशांत शर्मा तो ओर भी युवा हो गए हैं। जब राहुल तेवतिया जा रहा था तो मैं घबरा गया था, उसकी उस अंदाज में बैटिंग के लिए प्रतिष्ठा है। एनरिच हमारे सबसे बेहतर डेथ बॉलर हैं, मगर आज इसे ठीक नहीं कर सके। लेकिन इशांत शर्मा इस बात को लेकर काफी ज्यादा स्पष्ट थे कि वह हमारे लिए क्या करना चाहते हैं।”

इसे भी पढ़ें:- यूएई को 7 विकेट से हराकर नेपाल ने रचा इतिहास, एशिया कप 2023 में हुई एंट्री, अब इन 6 टीमों की होगी भिड़त