दिल्ली और हैदराबाद की किस्मत का आज होगा फैसला, जीत के लिए बेताब दोनों टीमों की ऐसी होगी प्लेइंग Xi 

DC vs SRH: आईपीएल 16 में आज डबल हेडर के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच मैच नंबर-40 खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए आतुर होंगी। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इन दोनों ही टीमों को अब आने वाले तमाम मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। दोनों खेमों में से एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं जो अगर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तो विरोधी टीम के हौसले वहीं पस्त हो जाएंगे। आइए एक नजर डालें दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर और देखें किन खिलाड़ियों को अंतिम-11 में स्थान मिला है।

दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी

दिल्ली और हैदराबाद की किस्मत का आज होगा फैसला, जीत के लिए बेताब दोनों टीमों की ऐसी होगी प्लेइंग Xi 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने एडेन मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी। दोनों टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है अगर उन्हें इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो। अंक तालिका की अगर बात करें तो दिल्ली की टीम सात मैचों में दो जीत और पांच हार सहित चार अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। वहीं हैदराबाद इतने ही अंकों के साथ अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स से एक उपर 9वें स्थान पर है। देखना है आज जब ये दोनों टीमें आपस में टकराएंगी तो जीत किसकी होती है।

यह भी पढ़ें: “उन्हें डर है कि..” ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का खोला राज, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी है समस्या

दिल्ली और हैदराबाद की किस्मत का आज होगा फैसला, जीत के लिए बेताब दोनों टीमों की ऐसी होगी प्लेइंग Xi 

आज जब दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आपस में भिड़ेंगी तब दोनों जीत से कम कुछ नहीं चाहेंगी। दोनों का ही सफर इस टूर्नामेंट में अब तक बेहद खराब रहा है। ऐसे में दोनों के लिए यहां से हर मुकाबला करो या मरो वाला होगा। बल्लेबाजी पक्ष दोनों ही टीमों का कमजोर पक्ष रहा है। हालांकि दोनों टीमों में एक से एक महारथी हैं मगर वह अपनी छवि के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। अगर आज इन्हें इस मैच तो जीतना है तो इनके स्टार खिलाड़ियों को चलना होगा। दोनों ही टीमों में कुछ जरूरी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए एक नजर डालें दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, फिल साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अक्षर पटेल, रिपन पटेल, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

हैरी ब्रुक, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

VIDEO: गेंदबाज की लापरवाही देख एमएस धोनी ने खोया आपा, LIVE मैच में ही जमकर निकाला गुस्सा, तो सहम गया नया-नवेला खिलाड़ी