Harbhajan Singh: आईपीएल 16 में कल खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) को उन्हीं के घर में 9 रनों से हरा दिया। दो लगातार जीत के बाद यह डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की कुल छठी हार थी। इस हार के बाद उनकी प्लेऑफ में जाने की राहें और मुश्किल हो गई हैं। कप्तान सहित टीम मैनेजमेंट एवं कोच की जमकर आलचना हो रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाने का बड़ा बयान दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स को मिली छठी हार
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल डेविड वार्नर (David Warner) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना एडेन मारक्रम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। पहले खेलकर हैदराबाद की टीम ने 197 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और कप्तान डेविड वार्नर शून्य के स्कोर पर पारी की दूसरी ही गेंद पर चलते बने। भुवनेश्वर कुमार ने उनका शिकार किया। हालांकि इसके बाद फिलिप सॉल्ट (59) और मिचेल मार्श (63) ने टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की। इनके आउट होते ही दिल्ली की उम्मीदें भी टूट गई और उन्हें 9 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
“वार्नर को कप्तानी से हटा देना चाहिए”
डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट की छठी हार मिली। इस हार के साथ ही उनकी उनकी प्लेऑफ में जाने की राहें और मुश्किल हो गई हैं। अंक तालिका में उनकी स्थिति देखें तो 8 मैचों में दो जीत और 6 हार सहित चार अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं। अब अगर यहां से उन्हें प्लेऑफ में क्वालिफाई करना है तो आने वाले मैचों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी।
इस खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान सहित टीम मैनेजमेंट एवं कोच की जमकर आलचना हो रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक हालिया कार्यक्रम के दौरान डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाने का बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने अक्षर पटेल को कप्तान बनाने की बात कही है। बता दें कि अक्षर टीम के उपकप्तान भी हैं।