दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल के अगले सीजन में कम कोचिंग स्टाफ के साथ उतर सकती है, जबकि इस सीजन के अंत में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के भविष्य को लेकर निर्णय भी किया जा सकता है, जहां तक वर्तमान कप्तान डेविड वॉर्नर का सवाल है तो मौजूदा सीजन में उन्होंने अभी तक टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और यदि वह खुद केवल बल्लेबाजी पर ही ध्यान केंद्रित करने का निर्णय नहीं करते हैं तो उनका इस सीजन के अंत तक कप्तान बने रहना लगभग तय ही माना जा रहा है। टीम में बदलाव का विचार लगातार मिली 5 हार ही है।
किस कोच को जाना होगा घर

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को मौजूदा आईपीएल सीजन में अभी तक अपने पाँच के पांचों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यदि वह आने वाले गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विरुद्ध भी मैच हार जाता है तो फिर इसी के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दिल्ली पहली टीम बन जाएगी।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के वर्तमान कोचिंग स्टाफ में क्रिकेट निदेशक के रूप में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), जेम्स होप्स (सहायक कोच), पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर (सहायक कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), शेन वॉटसन (सहायक कोच) और बीजू जॉर्ज (सहायक कोच) शामिल हैं।
कोचिंग स्टाफ में बदलाव की उम्मीद

जानकारी देते चलें कि सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह तो सुनिश्चित है कि सीजन 16 के बीच में कोई भी बड़ा निर्णय नहीं लिया जाएगा, मगर लगातार दो सीजन में बेकार के प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी के दो सह मालिक जेएसडब्ल्यू और जीएमआर जब मीटिंग करेंगे तो सीजन 16 के प्रदर्शन की भी समीक्षा भी की जाने वाली है। इसलिए निश्चित तौर पर अगले सीजन में इतनी बड़ी संख्या में कोचिंग स्टाफ नहीं होगा। इनमें से ही कुछ कोचों को हटाया जा सकता है। वहीं यहाँ सबसे ज्यादा रिकी पोंटिंग को हटाने की बात चल रही है।