भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम इस समय हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के जुबान पर होगा, और हो भी क्यों नहीं, उन्होंने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जिस अंदाज से बल्लेबाजी की है। वो वास्तव में काबिले तारीफ हैं और क्रिकेट के तमाम गलियारों में यशस्वी जायसवाल खूब यश भी कमा रहे हैं, उन्होंने इस सीजन में सबको बेहद प्रभावित किया है। लेकिन, इन सबके बावजूद भी एक दिग्गज क्रिकेटर ऐसा भी है जो इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को भारतीय ओडीआई टीम में फिट नहीं करना चाहता है।
यश को लेकर दिग्गज का रिस्पॉन्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में आईसीसी रिव्यू शो दौरान भारतीय टीम के पूर्व विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि यशस्वी जायसवाल को फास्ट-ट्रैक करके भारतीय ओडीआई टीम में लाना चाहिए। यश अभी युवा खिलाड़ी हैं। उनको अभी टी20 टीम में लाना चाहिए।
कार्तिक ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से तो अगले साल होने वाले टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को भारतीय टीम में सेलेक्ट करना चाहिए। इस साल 50/50 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं और टीम में इस समय ओपनर की कोई कमी भी नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बहुत जबरदस्त कर रहे हैं।
टी20 विश्व कप में करेंगे कमाल
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को पूर्व विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि इस साल के ओडीआई वर्ल्ड कप के बाद वनडे तथा टी20 दोनों ही फॉर्मेट में में बिना किसी शक के यशस्वी जायसवाल एक कमाल के प्लेयर होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस युवा बल्लेबाज ने न केवल आईपीएल में बल्कि घरेलू स्तर पर पिछले कुछ समय में तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। आईपीएल 2023 में भी यश ने 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं और इसमें उनका 1 शानदार शतक भी शामिल हैं। यश का ये प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊर्जा देता है।
इसे भी पढ़ें:- “जब मैंने वह एक शॉट खेला तो..” MI से मिली हार के बाद आगबबूला हुए क्रुणाल पांड्या, बताया कैसे मिली हार