टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल में व्यस्त जरूर हैं। लेकिन, उनकी पुरानी पत्नी हसीन जहां ने शमी के विरुद्ध हाई कोर्ट से सीधे ही सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है। मोहम्मद शमी की वाइफ ने वर्ष 2018 में इस तेज गेंदबाज पर कई तरह के आरोप लगाए थे। लेकिन उस दौरान मोहम्मद शमी ने इन तमाम आरोपों को झूठा करार किया था। हाई कोर्ट के फैसले से नाराज़ होकर शमी की पत्नी ने अब सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इसी के साथ-साथ उन्होंने मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
हसीन जहाँ ने शमी पर मड़े ये आरोप
आपको बताते चलें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर तेज गेंदबाज पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया है कि मोहम्मद शमी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी थे और शमी हसीन को दहेज के लिए भी कई बार प्रताड़ित कर चुके हैं। कानून के हिसाब से किसी भी फेमस हस्ती को खास स्थान नहीं मिलना चाहिए।
हसीन जहां की याचिका में यह भी कहा गया कि कोर्ट का फैसला गलत है। असल में जनवरी 2023 में शमी को कोलकाता हाई कोर्ट ने बहुत बड़ा झटका देते हुए यह आदेश दिया था कि वह अब से अपनी पत्नी को हर महीने 1.30 लाख रुपए तक का खर्च देंगे। जिसमें से 80 हजार रुपए तो उनकी बेटी के लिए होगा तथा 50 हजार रुपए उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां के लिए खर्च होंगे।
10 लाख रुपए चाहती हैं हसीन
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां इस राशि से भी खुश नहीं थीं और उनसे ज्यादा पैसों की भी मांग करने लगी। हसीन जहाँ शमी से महीने के करीब 10 लाख रुपए चाहती हैं। मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि हसीन जहां के आरोप कोर्ट में सच साबित हो जाते हैं तो शमी खुद उनसे तत्काल ही माफी मांगने के लिए तैयार हैं। दरअसल अब तक ऐसा कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है जिससे क्रिकेटर मोहम्मद शमी की गिरफ्तारी हो सके। हालाँकि, अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है यहाँ से देखना होगा कि यह केस आखिर कार कहाँ जाकर खत्म होता है।
इसे भी पढ़ें:- यूएई को 7 विकेट से हराकर नेपाल ने रचा इतिहास, एशिया कप 2023 में हुई एंट्री, अब इन 6 टीमों की होगी भिड़त