Cricket: दुनियाभर के क्रिकेट (Cricket) प्रेमियों को हर साल बेसब्री से जिस टूर्नामेंट का इंतजार रहता है, वह इस समय भारत में खेला जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2023) की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। करीब दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल का इस साल 16वां संस्करण खेला जा रहा है। इसी दरमियां एक अन्य टूर्नामेंट में एक ओवर में 46 रन लगने करा रिकॉर्ड बन गया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केसीसी नामक एक टूर्नामेंट का मैच खेला जा रहा है जहां एक बल्लेबाज ने गेंदबाज की बखियां उधेड़ दी।
बल्लेबाज ने छुड़ाये गेंदबाज के छक्के
सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट (Cricket) मैच वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल फैनकोड (Fancode) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक साझा किया। इस वीडियो के अनुसार केसीसी फ्रेंडी मोबाइल टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2023 नामक टूर्नामेंट का एक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के 15वें ओवर में एक ही ओवर के अंदर 46 रन बनते हैं। इस वीडियो में हरमन नाम के बॉलर की वसु और दीजु नामक दो बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की और एक ओवर के भीतर ही 46 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया। गेंदबाज ने भी काफी शर्मनाक गेंदबाजी की और कई नो गेंदें फेंकी।
यहां देखें वीडियो:
Getting 46 runs in an over is not possible right? Right? Wrong! Watch this absolute bonkers over now.
.
.#KCCT20 pic.twitter.com/PFRRivh0Ae— FanCode (@FanCode) May 3, 2023
यह भी पढ़ें: “इज्जत कमाई जाती है” नवीन ने धोनी के साथ खिंचाई फोटो, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने विराट को किया जमकर ट्रोल
गेंदबाज ने अपना दुख बयां किया
फैनकोड (Fancode) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक ओवर में चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि 46 रन बन गए। हरमन नाम के बॉलर ने काफी शर्मनाक गेंदबाजी की और कई नो गेंदें फेंकी जिससे क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों को उनकी पिटाई करने का मौका मिल गया। इस वीडियो के नीचे खुद बॉलर ने कमेंट कर रखा था। हरमन सिंह साहनी नामक गेंदबाज ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा- “मैं इसमें गेंदबाज हूं और इतनी बुरी तरह से मार खाना अच्छा अहसास नहीं है”
@FanCode i am the bowler in this and its not a good feeling to get hit for that much🙏🏻
— Harman Sahni (@harrysahni786) May 4, 2023