&Quot;इन्होंने काफी निराश किया हैं..&Quot; अपने ही घर में मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 
"इन्होंने काफी निराश किया हैं.." अपने ही घर में मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 

Hardik Pandya: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 44वें मैच में रोमांच का शानदार नजारा देखने को मिला। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT vs DC) पर 5 रन से शानदार जीत हासिल कर ली। गुजरात को अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे, मगर दिल्ली के गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आखरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर शानदार जीत दिला दी। वहीं मैच में 59 रनों की नाबाद पारी के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस हार को लेकर स्वयं को दोषी करार दिया है, क्योंकि वे मैच फिनिश नहीं कर पाए।

हार पर बोले हार्दिक

&Quot;इन्होंने काफी निराश किया हैं..&Quot; अपने ही घर में मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 
“इन्होंने काफी निराश किया हैं..” अपने ही घर में मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार

दिल्ली से मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निराश दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि

“लास्ट के कुछ ओवरों में तो हम किसी भी दिन 129 रन बना लेते। मगर इस बार कुछ विकेट गंवाए और आखिर में राहुल तेवतिया ने हमें खेल में वापस ला दिया। मैंने आखिर में अपनी पूरी कोशिश की मगर ऐसा नहीं हो सका।”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अभिनव मनोहर से हुई चर्चा को लेकर कहा कि,

“हम बीच में कुछ बड़े ओवर स्कोर करने की उम्मीद कर रहे थे मगर हम लय प्राप्त नहीं कर सके। अभिनव मनोहर के लिए भी यह नया था और यह इस बात पर डिपेंड करता है कि मैं कैसे खेले हम और खत्म नहीं कर पाए। तमाम गेंदबाजों को पूरे नंबर और पूरा स्वामित्व दूंगा। मैं इसे फिनिश नहीं कर सका। विकेट बहुत ही बढ़िया था, यह विकेट का दबाव भी था।”

दिल्ली ने अच्छी गेंदबाजी की- हार्दिक

&Quot;इन्होंने काफी निराश किया हैं..&Quot; अपने ही घर में मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार 
“इन्होंने काफी निराश किया हैं..” अपने ही घर में मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,

“दिल्ली के गेंदबाजों ने वास्तव में काफी अच्छी गेंदबाजी की, हम 80 रन देकर मात्र 10 ओवर कर लेते। आखिर में राहुल नहीं होता तो वे काफी आगे थे। हम यह गेम इसी कारण हारे क्योंकि मैं अपनी लय प्राप्त नहीं कर सका। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर मुझे दुख होता है कि आप इस शानदार गेंदबाजी करते हैं, और विरोधी टीम को मात्र 129 पर रोक देते हैं और फिर भी आप जीत भी नहीं पाते हैं।”

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,

“निश्चित तौर बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया। मुझे नहीं लगता कि विकेट ने बहुत कुछ किया मगर पूरा श्रेय शमी को ही जाता है। अभी बहुत मैच बाकी हैं, हम इस खेल से सीख लेकर जरूर आगे बढ़ेंगे। ये सब चीजें होती रहती हैं, यही टूर्नामेंट की खूबसूरती है। हम अब भी अंक तालिका में शीर्ष पर हैं मगर हमें अभी ओर अच्छी क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है।”

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: RCB के खिलाड़ियों के बीच पहुंची विराट-गंभीर के झगड़े की आग, कोहली के बाद अब सिराज ने लिया अफगानी खिलाड़ी से बदला

VIDEO: इशांत की घातक यॉर्कर ने 5 सेकंड में उड़ाई गिल्लियां, हक्के-बक्के रह गए विजय शंकर, तो बौखलाए पांड्या ने लगाई फटकार

"