आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को हरा दिया है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को तकरीबन 55 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की टीम के सामने जीत के लिए कुल 208 रनों का टारगेट था, मगर 20 ओवर में 9 विकेट पर टीम केवल 152 रन बना सकी। अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मिली जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे। उन्होंने इसके बाद अपने खिलाड़ियों की तारीफ भी की।
हार्दिक ने कही ये बड़ी बात

मुंबई इंडियंस की टीम को इतने बड़े मार्जिन से हराने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,
“यही मेरा आदर्श मोटो रहा है, कि हमेशा स्थितियों पर निर्णय लिया जाता है। टी20 फॉर्मेट बहुत ही मजेदार है, एक दो छक्के आपका दिमाग चेंज कर सकते हैं। कप्तानी एक ऐसी चीज है जिस पर मैं अपनी सहज प्रवृत्ति का सपोर्ट भी करता हूं।”
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा कि,
“मेरी और आशीष नेहरा पाजी की एक जैसी मानसिकता है, हम अपने कॉल का पूरा-पूरा समर्थन करते हैं और हमारे पास एक समान कॉल हैं। आज राशिद और नूर को बॉलिंग कराने का विचार सरल था। उनको कैमरून ग्रीन और टिम डेविड के साथ गति पसंद है जो की एक बड़े हिटर हैं, और इसी कारण से हम उनको स्पिन की पेशकश करना चाहते थे।”
बताई अपनी खास योजना

कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस दौरान कहा कि,
“हम लोग मुंबई के बल्लेबाजों को ऐसे स्पिनर की पेश करना चाहते थे जिनको पढ़ना बहुत ही मुश्किल हो। इस मैच को हम जल्दी बंद करना चाहते थे क्योंकि हाल के कुछ खेल हमारे पाले में नहीं गिरे थे। अभिनव मनोहर को लेकर मुझे लगता है कि यह सब कड़ी मेहनत का परिणाम है, वह हर रोज नेट्स में करीब 2 घंटे तक बल्लेबाजी करता है, ऐसा लगता है, वह हमारा सबसे शानदार डेथ ओवर हिटर है। हमने बीते साल उनसे बात की थी तथा कुछ चीजें थीं जिनमें अभिनव को सुधार करना था और इस साल उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”
इसे भी पढ़ें:- हरभजन सिंह ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोनी को नहीं बल्कि रोहित शर्मा को बताया बेस्ट कप्तान, कहा – “उनसे अच्छी कप्तानी…..”