&Quot;मुझे उम्मीद नहीं थी कि...&Quot; राजस्थान से मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

Hardik Pandya: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स (RR vs GT) पर रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से एक ओर जीत दर्ज कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस बड़े मैच के दौरान गुजरात ने 20 ओवर में 177 रन बनाए थे, वहीं 178 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत में ही केवल 55 रनों पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे। लेकिन, अंत में गुजरात को हार मिली। इस हार पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कई खिलाड़ियों को दोषी समझा है।

हार्दिक ने इस खिलाड़ी को बताया हार का कारण

&Quot;मुझे उम्मीद नहीं थी कि...&Quot; राजस्थान से मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

आखरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर पिछले सीजन के फाइनल मैच में मिली हार का बदला लिया है। वहीं इस हार से गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने ही खिलाड़ियों से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि,

“ईमानदारी से कहूं तो नहीं (पावरप्ले के बाद हार की उम्मीद नहीं थी), लेकिन यही इस खेल की खूबसूरती है। खेल खत्म होने तक कभी खत्म नहीं होता, हमारे लिए एक और सबक। (नूर अहमद) वह ऐसा व्यक्ति है जिसे चुनना मुश्किल है, उसने हमें बड़ी सफलता दिलाई लेकिन अन्य गेंदबाजों ने प्रदर्शन नहीं किया।

शरीर अच्छा है, सब कुछ अच्छा है। यह काफी लंबा टूर्नामेंट है। बहुत सारे मैच बाकी हैं, हमें अभी भी काफी ग्रुप क्रिकेट खेलने की जरूरत है, भले ही हम आज जीत गए हों। (गुजरात के स्कोर पर) मैं छोटा महसूस कर रहा था। मेरे आउट होने के बाद उन्होंने कुछ अच्छे ओवर फेंके, लेकिन हमें थोड़ा और मेहनत करनी चाहिए थी और 200 रन बनाने चाहिए थे।”

VIDEO: एक कैच लेने के लिए टकरा गए 4 फिल्डर, फिर संजू सैमसन के हाथ से गेंद उड़कर ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा कमाल का कैच

अफ़गान नूर पर बोले हार्दिक

&Quot;मुझे उम्मीद नहीं थी कि...&Quot; राजस्थान से मिली हार से बौखलाए हार्दिक पांड्या, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स ने कल एक बार फिर से जीता हुआ मैच गवां दिया था। इस हार के बाद भी कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अफगानिस्तान के नूर अहमद के प्रदर्शन से बेहद खुश थे। उन्होंने कहा कि उसका शरीर अच्छा है, सब कुछ अच्छा है। यह बहुत ही लंबा टूर्नामेंट है। बहुत सारे मैच अभी ओर बाकी हैं, हमें अभी भी बहुत ग्रुप क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है, भले ही हम आज हार गए हों। मैं गुजरात के स्कोर को छोटा महसूस कर रहा था। मेरे आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे ओवर खेले, मगर हमें थोड़ी ओर मेहनत करनी चाहिए थी और इस पिच पर 200 रन बनाने चाहिए थे।

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: संजू सैमसन ने खेली विराट से तगड़ी कवर ड्राइव, 2 फील्डरों को चीरकर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, हार्दिक का खुला रह गया मुंह