IPL 2023: आईपीएल 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले दिनों करारा झटका लगा। पहले उनकी टीम के कप्तान केएल राहुल बाहर हुए थे, अब टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) आईपीएल 16 से बाहर हो गए। दरअसल उनकी पत्नी एक बच्ची को जन्म देने वाली हैं । इसलिए वह कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। यही वजह है कि वह अपने वतन इंग्लैंड लौट गए हैं। उनका बाहर होना टीम के लिए समस्या का विषय है। इसी बीच उनका रिप्लेसमेंट टीम ने खोज लिया है। लखनऊ की टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) उन्हें रिप्लस करेंगे!
LSG को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) आईपीएल 16 (IPL 2023) में अब हिस्सा नहीं ले सकेंगे। वह अपने वतन इंग्लैंड लौट गए हैं। दरअसल वह अपनी बेटी के जन्म के लिए घर वापस जा रहे हैं और वह कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स को उनकी कमी खलेगी। बता दें कि मार्क वुड (Mark Wood) ने 4 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे जिसमें एक ही मैच में पांच विकेट लेकर उन्होंने सनसनी मचा दी थी।
इसी बीच उनका रिप्लेसमेंट टीम ने खोज लिया है। लखनऊ की टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) उन्हें रिप्लस करेंगे! दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें मोर्कल गेंदबाजी का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं। LSG ने इसके कैप्शन में लिखा था “वुडी बाहर,मोर्ने अंदर”। तभी से लोग यह कयास लगा रहे हैं कि क्या खुद मोर्कल अब टीम में शामिल होंगे।
यहां देखें ट्वीट:
Woody out, Morne in? 👀 pic.twitter.com/Kzz5pq1AWa
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 9, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली-गौतम गंभीर की लड़ाई के उपर बनाया वीडियो गेम रातों रात हुआ वायरल, बड़े ही चाव से खेल रहे हैं लोग
केएल राहुल भी हो गए थे बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी वाले मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ था लेकिन इसके साथ एक और दुखद घटना हुई थी। दरअसल लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) उस मैच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। मार्कस स्टोइनिस की बॉल पर RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव को सीमा रेखा पर रोकने के दौरान केएल की दाहिनी जांघ में चोट लगी थी। इसके चलते उन्हें आईपीएल 16 (IPL 2023) से ही बाहर होना पड़ा था। वहीं उनकी जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को फ्रेंचाइजी द्वारा साइन किया गया।