IPL 2023: कल सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच आईपीएल 16 (IPL 2023) का मैच नंबर-65 खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस हाई स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इसके साथ ही आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के एक कदम और पास आ गई है। वहीं इसी के साथ मुंबई,पंजाब और राजस्थान के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं लखनऊ और सीएसके भी अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी और अपने आखिरी लीग मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। किस टीम की कितनी संभावना है, आइए जानते हैं….
इन टीमों की संभावना सबसे अधिक
आरसीबी ने कल सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर दो अंक हासिल कर लिया। इस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदें फिर से प्रबल हो गई हैं। प्वाइंट्स टेबल में उनकी स्थित पर गौर करें तो 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार सहित कुल 14 अंक लेकर वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। कल अगर आरसीबी अपना मुकाबला हार जाती तो लखनऊ और सीएसके की टीम सीधे अंतिम चार के लिए क्वालिफाई कर लेती। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
चेन्नई सुपरकिंग्स का एक मैच बाकी है और टीम 13 मैचों में 15 अंक लेकर नंबर दो पर है। टीम का अगला मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स होगा। इस दिन यानी 20 मई को ही शाम को लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला केकेआर से होगा। एलएसजी भी 13 मैचों में 15 अंक जुटा चुकी है, टीम इस वक्त नंबर तीन पर है। अगर सीएसके और एलएसजी अपने अपने मैच जीत जाती हैं तो प्लेऑफ में एंट्री कर जाएंगी। लेकिन अगर ये दोनों टीमें अपने अपने मैच हारे तो समीकरण कुछ और हो जाएंगे।
मुंबई और राजस्थान की संभावनाएं अभी जीवित
मुंबई इंडियंस इस वक्त नंबर पांच पर है और उसके भी 14 अंक हैं। आरसीबी और मुंबई इंडियंस अगर अपने अपने मैच जीत जाती हैं तो उनके अंक हो जाएंगे 16। अब फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। यानी जिस टीम का नेट रन नेट अच्छा होगा, वो टीम प्लेऑफ में एंट्री कर जाएगी, जिसका नेट रन रेट अच्छा होगा और उतने ही अंक होने पर दूसरी टीम नेट रन रेट खराब होने के कारण रह जाएगी।
अभी की बात करें तो आरसीबी का एनआरआर 0.180 है और मुंबई इंडियंस का -0.128। अगर इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ तो आरसीबी आराम से प्लेऑफ में चली जाएगी। वहीं राजस्थान को अपना अंतिम मुकाबला बड़े अंतर के साथ जीतकर बाकि मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। आईपीएल 16 (IPL 2023) की अंतिम चार टीमों का फैसला आखिरी मैच के बाद ही हो पाएगा।