IPL 2023 POINTS TABLE: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 34वें मुकाबले में सोमवार (24 अप्रैल 2023) को सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हराकर 16वें सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स की इस रोमांचक जीत के बाद भी आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। यानि की जो टीमें टॉप पर विराजमान थीं, वे टीमें अभी भी टॉप पर ही टिकी हुई हैं और जो टीमें बॉटम पर थीं वे अभी भी वहीं पर स्थिति हैं। हालाँकि, आज के मैच के बाद अंक तालिका में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाला है।
पहले नंबर पर मौजूद हैं चैन्नई

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में सबसे ऊपर पहले नंबर पर एमएस धोनी की चैन्नई सुपर किंग्स ही मौजूद हैं। चैन्नई के इस समय 5 मैचों में जीत के साथ ही 10 अंक हैं और नेट रन रेट भी 0 दशमलव 662 हैं। वहीं चैन्नई के बाद 5 टीमें ऐसी हैं जिनके 8 अंक हैं और नेट रन रेट के कारण कोई टीम दूसरे नंबर पर हैं तो कोई छठे स्थान पर।
अंक तालिका (IPL Points Table) में दूसरे स्थान पर पिछले साल की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स हैं और उसके बाद तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइन्टस की टीम हैं। वहीं टॉप चार में पिछले सीजन की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स भी हैं। गुजरात के बाद 5वें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है, हाल ही में बैंगलोर ने फिर से विराट कोहली को अपना कप्तान भी बनाया है।
मुंबई के लिए आज का मैच जरूरी

गौरतलब है कि आज मुंबई इंडियंस का मैच गुजरात टाइटन्स के साथ होने जा रहा है, इस मैच में मुंबई को जीत बहुत ही जरूरी है यदि सीजन में प्लेऑफ की रेस में बना रहना है तो। क्योंकि 6 मैचों के बाद भी टीम के पॉइंट्स केवल 6 ही हैं, यदि यहाँ से मुंबई अपना मैच हार जाती हैं तो उसके लिए आगे का सफर बहुत पैचीदा हो जाएगा। इस समय मुंबई 7वें स्थान पर हैं। वहीं कोलकता उससे भी नीचे नंबर 8 पर स्थित हैं। कोलकता के बार 2016 की विजेता हैदराबाद की टीम नंबर 9 पर हैं और ऋषभ पंत के बिना खेल रही दिल्ली की टीम सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: अंपायर ने RCB को जीताने के लिए खुलेआम की बेईमानी, राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई धोखाधड़ी, वायरल हुआ वीडियो