Ipl Points Table: राजस्थान रॉयल्स की जीत से अंक तालिका में हुआ बड़ा उलटफेर
IPL Points Table: राजस्थान रॉयल्स की जीत से अंक तालिका में हुआ बड़ा उलटफेर

आईपीएल 2023 का ये सीजन जैसे-जैसे अपने चरम पर जा रहा है, वैसे-वैसे ही अंक तालिका (IPL Points Table) की भी टेंशन बढ़ती जा रही है। हाल ही में बीते मंगलवार को मुंबई की टीम ने बैंगलोर को हराकर भयंकर छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद 5 ओर ऐसी टीमें बची जिनके 10-10 अंक थे। वहीं कल के मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकता नाइट राइडर्स को बड़े अंतराल से हराकर प्ले ऑफ में जाने की अपनी दावेदारी को ओर भी मजबूत कर लिया है। इस जीत ने निश्चित रूप से कई अन्य टीमों की चिंताएं बढ़ा दी होगी।

राजस्थान ने ठोकी छलांग

Ipl 2023: Rr ने जीत के साथ लगाई लंबी छलांग, तो Kkr की हार से Rcb को हुआ फायदा, देखें पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल 

आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की शुरुआत से ही बेहद ही डोमिनेटेड रही थी, शुरू के 5 मैचों में से राजस्थान ने 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर सबको अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। लेकिन, उसके बाद टीम को मानों किसी की नजर सी लग गई और लगातार ही मैच हारने लगी। हालाँकि उन 5 मैचों के बाद खेले गए 7 मैचों में कल ही राजस्थान ने दूसरा मैच अपने नाम किया।

कल के मैच में आरआर की टीम ने केकेआर को 41 बॉल शेष रहते हुए भी 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में मिली इतनी तगड़ी जीत के कारण ही टीम को आईपीएल अंक तालिका (IPL Points Table) में भी लाभ हुआ। राजस्थान ने बड़ी छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर अपना नाम अंकित कर लिया और मुंबई को चौथे स्थान पर धकेल दिया।

अन्य टीमों का हाल

Ipl 2023: Rr ने जीत के साथ लगाई लंबी छलांग, तो Kkr की हार से Rcb को हुआ फायदा, देखें पॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों का हाल 

गौरतलब है कि इस समय टॉप पर पिछली बार की विजेता गुजरात टाइटन्स (16 अंक) ही हैं और उसके बाद दूसरे स्थान पर जहाँ 4 बार की विजेता और 9 बार उपविजेता टीम चैन्नई सुपर किंग्स (15 अंक) हैं। वहीं 5वें नंबर 10 अंकों के साथ में लखनऊ सुपर जाइनट्स हैं, उसके बाद छठे स्थान पर आरसीबी (10 अंक), जिसके बाद केकेआर भी 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर हैं और 8वें स्थान पर भी 10 अंकों के साथ पंजाब किंग्स की टीम हैं। बता दें कि यहाँ से अभी तक कोई भी टीम प्ले ऑफ के लिए आगे जा सकती है।

 

इसे भी पढ़ें:- ब्रेकिंग : एशिया कप 2023 हुआ रद्द!, टीम इंडिया के बाद इन दो देशों की क्रिकेट टीम ने खेलने से किया मना 

“उसको कुछ समझाने की जरूरत नहीं है”, संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि, इस खिलाड़ी को माना KKR पर जीत का असली हीरो