Ipl Points Table: दिल्ली की जीत ने पंजाब को डुबोया, बाकी टीमों का पॉइंट्स टेबल में देखें हाल 
IPL Points Table: दिल्ली की जीत ने पंजाब को डुबोया, बाकी टीमों का पॉइंट्स टेबल में देखें हाल 

IPL Points Table: आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम दिनों में आ गए है। रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आज के मैच के बाद तमाम टीमें अपने-अपने 13 मुकाबले खेल लेंगी। जिसके बाद सबके पास लीग मैचों के आधार अपना एक ही मैच बाकी रहेगा। यहाँ से आईपीएल अंक तालिका (IPL Points Table) की बात करें तो गुजरात टाइटन्स के अलावा कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर प्ले ऑफ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं की है। लेकिन, यदि आज के मैच में विराट कोहली की आरसीबी हार जाती है तो चैन्नई और लखनऊ भी क्वालिफ़ाई कर जाएंगी।

दिल्ली ने पंजाब का किया काम खराब

Ipl 2023: दिल्ली की जीत ने पंजाब को डुबोया, तो Rcb के लिए प्लेऑफ का खुला रास्ता, बाकी टीमों का पॉइंट्स टेबल में देखें हाल 

आपको बताते चलें कि कल की शाम पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच पंजाब के होम ग्राउन्ड धर्मशाला में मैच खेला गया। प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स को इस मैच में बेहद ही तगड़ी रन रेट से भी जीत हासिल करनी थी। लेकिन, इस तरह से मैच का नहीं हो सका और पंजाब ने यह मैच ही गवां दिया।

इसी हार के साथ ही अंक तालिका (IPL Points Table) में पंजाब 12 अंकों के साथ 8वें नंबर पर ही रहकर रह गई। वहीं अब वह अगला मैच जीतकर भी 14 ही अंक प्राप्त करेगी, जो शायद प्ले में एंट्री लेने के लिए काफी नहीं है। क्योंकि चैन्नई और लखनऊ 15-15 अंकों के साथ मौजूद हैं और मुंबई के भी 14 अंक हैं। एक जीत के साथ ही मुंबई के 16 अंक हो जाएंगे।

आसान कैच छोड़ने पर 19 साल के लड़के पर भड़के रिकी पोंटिंग, गुस्से में डग-आउट से देने दी गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल

गुजरात खेलेगी पहला सेमीफाइनल मैच

Ipl 2023: दिल्ली की जीत ने पंजाब को डुबोया, तो Rcb के लिए प्लेऑफ का खुला रास्ता, बाकी टीमों का पॉइंट्स टेबल में देखें हाल 

 

गौरतलब है कि हार्दिक पाण्ड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स की टीम इस अंक तालिका (IPL Points Table) में 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। यहाँ से कोई भी टीम 18 अंक नहीं ले पाएगी। इसलिए गुजरात का पहला सेमीफाइनल पूरी तरह से निश्चित है। क्योंकि RCB यदि यहाँ से 2 मैच भी जीत जाती है, तब भी टीम के 16 ही अंक होंगे। वहीं मुंबई भी जीतकर 16 अंक तक पहुंचेगी। इसके साथ-साथ चैन्नई और लखनऊ भी अपना अगला मैच जीत जाती है तो भी वह 17-17 अंकों पर रुककर रह जाएगी। बाकी टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स 12 अंकों के साथ अभी भी नाम मात्र प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें:- “कोई भी जानबूझकर खराब प्रदर्शन नहीं करता है..” केएल राहुल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बताया अब कब करेंगे मैदान में वापसी!