मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस (MI vs GT) के बीच शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए महा मुकाबले में रनों की खूब बरसात हुई। पहले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भयानक तूफान मचाया तो वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए स्पिनर राशिद खान ने तूफ़ानी पारी खेली। राशिद ने बेखौफ बैटिंग कर क्रिकेटप्रेमियों के सभी रोंगटे खड़े कर दिए। हालाँकि, मुंबई ये मैच तो जीत गई, लेकिन उसको इसके बावजूद भी आईपीएल अंक तालिका (IPL Points Table) में कोई खास लाभ नहीं हुआ है।
तीसरे नंबर पर पहुंची मुंबई

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने ये मैच 27 रनों के अंतर से जीता है। यदि वह 50 रन से ज्यादा के अंतर से जीतती तो इस टीम का नेट रन रेट (NRR) प्लस में चला जाता। इस मुकाबले को जीतने के बाद भी मुंबई इंडियंस की एनआरआर माइनस में -0.117 ही रह गई है। अब एमआई अंक तालिका (IPL Points Table) में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
असल में आगे प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए नेट रन रेट की बहुत ही बड़ी भूमिका होने वाली है, ऐसे में राशिद खान ने मुंबई इंडियंस की टीम को जीत के बावजूद काफी बड़ा झटका दे दिया। एमआई के पास अब केवल दो ही मैच बचे हुए हैं, जिसमें उसे बड़ी जीत हासिल करनी होगी। या फिर मुंबई को उन दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करणी पड़ेगी।
अन्य टीमों की हालत

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस इस मैच में हार के बावजूद भी आईपीएल अंक तालिका (IPL Points Table) में 16 अंकों के साथ में पहले नंबर पर टिकी हुई हैं। वहीं उसके बाद 15 अंकों के साथ चैन्नई सुपर किंग्स मौजूद हैं। मुंबई की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर लुढ़क गई है। वहीं लखनऊ भी 11 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं। इनके बाद आरसीबी, पंजाब किंग्स और केकेआर की टीमें 10-10 अंकों के साथ 8वें नंबर तक बराबर हैं। 9वें स्थान पर हैदराबाद हैं और उसी के बराबर 8 अंकों के साथ दिल्ली आखरी स्थान पर हैं।
इसे भी पढ़ें:- कुलदीप यादव ने हासिल की बड़ी महारत, तो ये देख युजवेंद्र चहल को हुई जलन, अपनी इस हरकत से खुद किया खुलासा