Ipl Points Table: Csk की हार से Rcb को हुआ फायदा, देखें पॉइंट्स टेबल
IPL Points Table: CSK की हार से RCB को हुआ फायदा, देखें पॉइंट्स टेबल

IPL Points Table: आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक 61 लीग मैच खत्म हो चुके हैं। इस के बाद अभी तक कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का करने में सफल नहीं हो पाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के साथ खुद को अभी तक भी प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा हुआ है।

कोलकता की टीम अब पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में 7वें स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता के 13 लीग मैचों के बाद 6 जीत के साथ इस वक्त 12 अंक हैं और टीम का नेट रनरेट -0.256 का है।

चैन्नई की हालत हुई टाइट

Ipl 2023: Csk की हार से Rcb को हुआ फायदा, ये तीन टीमें पहुंची प्लेऑफ में! डबल हेडर के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर 

आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल पॉइंट टेबल (IPL Points Table) में 15 अंक हैं और उसे अभी भी प्ले तक जाने के लिए एक मैच ओर जीतना है। यदि चैन्नई अगला मैच हार जाती हैं तो वह बाहर भी हो सकती हैं। क्योंकि चैन्नई की नेट रनरेट प्लस में 0.381 हैं। कल के मैच में मिली हार के बाद सीएसके की हालत हल्की सी टाइट हो चुकी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स को भी इस जीत के बाद बेहद फायदा पहुंचा है। नीतीश राणा के नेतृत्व वाली केकेआर भी प्ले ऑफ की में अपना मजबूत दावा ठोंकने लगी हैं। इसी जीत के साथ केकेआर 13 मैचों में 12 अंक प्राप्त कर चुकी है और पंजाब किंग्स से ऊपर आ चुकी। लेकिन कोलकता के लिए दिक्कत उसकी नेट रन रेट भी है, जो माइनस में 0.256 हैं।

बाकी टीमों का हाल

Ipl 2023: Csk की हार से Rcb को हुआ फायदा, ये तीन टीमें पहुंची प्लेऑफ में! डबल हेडर के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर 

गौरतलब है कि आईपीएल पॉइंट टेबल (IPL Points Table) में इस समय पहले स्थान पर गत विजेता गुजरात टाइटन्स (16 अंक) हैं और उसके बाद चैन्नई (15 अंक) दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस (14 अंक) ने अपनी जगह पक्की कर रखी है। वहीं चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जाइनट्स की टीम हैं, जिसके इस वक्त 13 अंक हैं। 5वें नंबर पर रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर 12 अंकों के साथ मौजूद हैं। छठे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (12 अंक) हैं। इसके बाद 7वें स्थान पर केकेआर और 8वें नंबर पर पंजाब भी 12 अंकों के साथ टिकी हुई है। वहीं 9वें और 10वें स्थान पर हैदराबाद और दिल्ली की टीमें प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें:- टीम इंडिया से केएल राहुल की हुई छुट्टी, WTC फाइनल के लिए रोहित शर्मा का जिगरी बनेगा उपकप्तान ! BCCI जल्द करेगी घोषणा 

LSG के मैच विनर खिलाड़ी को दर्शकों ने सरेआम पीटा, तो फूटा कोच का गुस्सा, मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

"