उमरान मलिक को मौके नहीं मिलने पर Irfan Pathan ने हैदराबाद टीम पर उठाए सवाल
उमरान मलिक को मौके नहीं मिलने पर Irfan Pathan ने हैदराबाद टीम पर उठाए सवाल

शनिवार, 13 मई 2023 को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मैच के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) खुश नहीं हैं। सनराइजर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अब तक 12 मैच खेले हैं और उमरान उनमें से पांच मैचों में बाहर रहे हैं। वहीं बता दें कि मई महीने में उमरान का मैदान में उतरना और खेलना अभी तक बाकी ही है।

इरफान को चढ़ा गुस्सा

उमरान मलिक को मौके नहीं मिलने पर इरफान पठान ने हैदराबाद टीम पर उठाए सवाल, बोले - &Quot;उनका सही इस्तेमाल नहीं किया..&Quot;

आपको बताते चलें कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर में उमरान मलिक (Umran Malik) को कोचिंग देने वाले इरफान पठान (Irfan Pathan) का कहना है कि,सनराइजर्स हैदराबाद टीम प्रबंधन ने तेज गेंदबाज उमरान को विशेष रूप से या यूं कहें अच्छी तरह से नहीं संभाला है। वहीं इसी के साथ-साथ पठान ने इस मामले में एक ट्वीट भी किया है। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस ट्वीट में लिखा है कि,

‘लीग का सबसे तेज गेंदबाज बाहर बैठना मुझे चकित करता है। उमरान मलिक को उनकी टीम ने ठीक से हैंडल नहीं किया है। पठान का ये अंदाज इस बात का भी प्रमाण है कि वे उमरान को नहीं खिलाने से कितना नाखुश हैं।’

बता दें कि उमरान ने आईपीएल 2023 में अब तक सात मैच खेले हैं और 10.35 की इकॉनमी रेट से केवल पांच विकेट लिए हैं।

अमित मिश्रा के खिलाफ BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, विदेशी खिलाड़ी पर भी ठोका भारी भरकम जुर्माना

रवि शास्त्री ने भी दिया ज्ञान

उमरान मलिक को मौके नहीं मिलने पर इरफान पठान ने हैदराबाद टीम पर उठाए सवाल, बोले - &Quot;उनका सही इस्तेमाल नहीं किया..&Quot;

गौरतलब है कि इससे पहले उमरान मलिक (Umran Malik) के प्रदर्शन पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। शास्त्री ने कहा कि उमरान को कोशिश करनी चाहिए कि वह जो गलतियां कर रहा है उसे समझने का प्रयास करें। गति एक गेंदबाज के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन अगर सटीक लाइन और लैन्थ का समर्थन नहीं किया जाता है तो यह मामला उल्टा पड़ सकता है। उनको को अपनी खुद की गेंदबाजी को समझाना। खेल पढ़ना, बल्लेबाज पढ़ना। क्या आवश्यक है? उसे यह सोचना कि वह जो सोच रहा है वह सही नहीं है।

इसे भी पढ़ें:- “मैं लंबे वक्त से ही..” दिल्ली की धुनाई करने के बाद प्रभसिमरन ने खोला अपनी कामयाबी का राज, बताया कैसे लगाया शतक