Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर के लिए पिछले कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। वह लगातार कुछ महीनों से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए भी वह ज्यादा मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए और वह मैदान के बजाय डग आउट में बैठे ज्यादा नजर आए। पिछले दिनों वह एल्बो की चोट के चलते आईपीएल 16 से भी बाहर हुए थे। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर बताया कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अब एशेज के साथ-साथ इस साल होने वाले तमाम अंतराष्ट्रीय मुकाबलों से दूर रहेंगे।
इंग्लैंड को लगा करारा झटका
इंग्लैंड अगले महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज खेलने उतरेगी। उनका लक्ष्य होगा पिछली हार का बदला लेने की। वहीं इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगी। इस एक मैच के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। इस लिस्ट में एक बड़ा नाम नहीं है वो है जोफ्रा आर्चर का। दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर बताया कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अब एशेज के साथ-साथ इस साल होने वाले तमाम अंतराष्ट्रीय मुकाबलों से दूर रहेंगे।
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे अर्जुन तेंदुलकर, बड़ी दुर्घटना के हुए शिकार, जरा सी लापरवाही और खत्म हो सकता था करियर
यहां देखें ट्वीट:
We know you'll be back stronger, Jof ❤️
💬 “We wish him the best of luck with his recovery. I’m sure we'll see Jofra back to his best and winning games for England."
🎙️ @RobKey612 pic.twitter.com/vL90D4TETA
— England Cricket (@englandcricket) May 16, 2023
पहले आईपीएल से भी हुए थे बाहर
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट के चलते पिछले दिनों आईपीएल 16 से बाहर हो गए। गौरतलब है कि वह पिछले कुछ समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में ईसीबी के देखरेख में उनकी रिकवरी हो रही है। इसी बीच वह एशेज जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जोकि इंग्लैंड के लिए काफी चिंता का सबब है। देखना है वह पूरी तरह से फिट होकर कब तक मैदान पर वापसी करते हैं।