Khaleel ahmad: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 16 वें संस्करण में तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए और दिल्ली के हर गेंदबाज की खबर ली लेकिन भारतीय टीम के लिए दर्जनों मुकाबले खेल चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का फायदा उठाया और इतनी शानदार गेंदबाजी करके दिखाई जिसका जवाब लखनऊ के किसी बल्लेबाजों के पास नहीं था। आइए आपको बताते हैं लखनऊ के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट लेते ही कैसे खलील अहमद (Khaleel ahmad) आईपीएल इतिहास के सबसे तेज पच्चास विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
खलील अहमद ने नहीं दिया लखनऊ के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका

दिल्ली और लखनऊ के मुकाबले में एक तरफ तो लखनऊ के बल्लेबाज जहां दिल्ली के सभी गेंदबाजों के खिलाफ शानदार तरीके से रन बना रहे थे वहीं दूसरी तरफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel ahmad) की शानदार गेंदों का उनके पास कोई जवाब नहीं था। इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के कोटे में कंजूसी करते हुए सिर्फ 30 रन दिए और उसके बाद उन्होंने दो बड़े विकेट भी अपने नाम किए जिसके कारण ही लखनऊ की टीम 200 रनों के आंकड़े को नहीं छू सकी। इस 2 विकेट के साथ ही खलील अहमद (Khaleel ahmad) ने आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कारनामा बनाया और आइए आपको बताते हैं उसके पहले वह कौन से दिग्गज गेंदबाज थे जिन्होंने इस मुकाम को हासिल किया था।
खलील अहमद ने अपने 35वे मुकाबले में ही किया यह कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel ahmad) जो बाएं हाथ के शानदार गेंदबाज हैं उन्होंने लखनऊ के खिलाफ दो विकेट लेते ही सिर्फ 35वे मुकाबले में ही 50 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया है जो अपने आप में एक इतिहास है। दरअसल इसके पहले यह कीर्तिमान अमित मिश्रा के नाम था जिन्होंने 37 मुकाबलों में 50 विकेट अपने नाम किए थे। चेन्नई के दिग्गज गेंदबाज मोहित शर्मा ने जहां इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 39 पारियां ली थी वही फिरकी गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल, आरपी शर्मा और संदीप शर्मा ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 40 पारियां ली थी जिससे यह साफ पता चलता है कि खलील अहमद (Khaleel ahmad) किस स्तर के गेंदबाज है क्योंकि उन्होंने दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़कर यह कारनामा अपने नाम किया है।
आईपीएल पर चढ़ा भोजपुरी का खुमार, देसी भाषा का फैंस ले रहे देसी मजा: वीडियो हो रहे वायरल