IPL 2023: KKR के लिए आईपीएल 16 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले तो उनके रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह नितीश राणा को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। हालांकि उन्होंने कुछ कमाल दिखाया नहीं और KKR को पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। KKR को अपना अगला मुकाबला 6 अप्रैल को RCB के खिलाफ खेलना है। हालांकि उन्हें इस मैच से पहले ही तगड़ा झटका लगा है और टीम के शानदार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
टूर्नामेंट का आगाज नहीं रहा था अच्छा

श्रेयस अय्यर के बिना ही खेल रही KKR का आईपीएल 16 में आगाज अच्छा नहीं रहा था और उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि वह थोड़ से दुर्भाग्यशाली भी रहे थे। दरअसल बारिश से बाधित इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले खेलकर 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स ने जब 16 ओवर में 146 रन बनाए थे तब बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। तय समय तक जब बारिश नहीं रुकी तब अंपायर और मैच रेफ्री ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाया कि KKR पंजाब के स्कोर से 7 रन पीछे थी और उन्होंने पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया।
ये धाकड़ ऑलराउंडर हुआ बाहर

KKR को श्रेयस अय्यर के बाद एक और बड़ा झटका लग गया है। उनकी टीम के शानदार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल वह नेशनल ड्यूटी के कारण टूर्नामेंट के अधिकतर मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। इस वजह से टीम मैनेजमेंट उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी और खिलाड़ी को लाना चाह रही है। शाकिब को भी इससे कोई दिक्कत नहीं है और वह इस टीम के साथ अपने संबंध खराब नहीं करना चाह रहे हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने लगाए वडा पाव के नारे, वीडियो हुआ वायरल