KL Rahul: आईपीएल 16 में कल डबल हेडर के तहत दिन का दूसरा और मैच नंबर-21 लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया। पंजाब ने इस रोमांचक मैच में लखनऊ की टीम को दो विकेट से हरा दिया। पहले खेलकर LSG ने 159 रन बनाए थे।
इसके जवाब में PBKS ने तीन गेंद रहते ही यह मुकाबला जीत लिया। हालांकि इस मैच में और चीज सुर्खियों में आई वो है केएल राहुल (KL Rahul) का दर्शनीय कैच। केएल राहुल ने जितेश शर्मा का एक बेहद शानदार कैच लपका जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कल केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर पंजाब किंग्स से हुई। टॉस जीता पंजाब किंग्स ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलकर LSG ने 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में PBKS ने तीन गेंद रहते ही यह मुकाबला जीत लिया। हालंकि यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि यह बताना मुश्किल था कि मुकाबला किसके पक्ष में जाएगा। अंत में पंजाब ने दो विकेट से लखनऊ को करारी शिकस्त दे दी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन हुए काफी ज्यादा खुश, शिखर धवन को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान
केएल राहुल का दर्शनीय कैच
पंजाब किंग्स ने कल लखनऊ को धूल चटाकर दो अंक अर्जित कर लिए। अंक तालिका की अगर बात करें तो पंजाब किंग्स पांच मैचों में तीन जीत और दो हार सहित 6 अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG पांच मैचों में तीन जीत और दो हार अंक तालिका में अभी भी दूसरे स्थान पर काबिज है।
हालांकि इस मैच केएल राहुल (KL Rahul) का व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और उन्होंने 56 गेंदों में 76 रनों की पारी खेलने के साथ जितेश शर्मा का एक बेहद शानदार कैच लपका जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
That catch has 𝙆𝙇𝘼𝙎𝙎 written all over it!
Superb piece of athleticism from the @LucknowIPL skipper 🫡
Follow the match ▶️ https://t.co/OHcd6VfDps #TATAIPL | #LSGvPBKS pic.twitter.com/kDdPK1SEE0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023