Krunal Pandya : कल आईपीएल सीजन 16 में लखनऊ सुपर जिएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण थी जहां लखनऊ सुपर जायंट्सने जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई । बता दे इस मैच के दौरान लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी के समय चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे जो आने वाले समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है । चलिए तो आपके बताते हैं आखिरकार बीच मैच में क्या हुआ…..
केएल राहुल के चोट के बाद क्रुणाल पांड्या थे कप्तान
लखनऊ सुपर जिएंट्स के टीम के कप्तान केएल राहुल बीच आईपीएल में ही चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मैनेजमेंट ने क्रुणाल पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया था लेकिन उनका ये फैसला फिर एक बार बदलना पड़ा सकता है अगर कृणाल पांड्या अगले मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाते है तो । क्रुणाल पांड्या कल बल्लेबाजी के बाद मैदान पर भी ज्यादा नजर नहीं आए लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजी के चार ओवर का स्पेल किया।
रन लेते वक्त पैरों में आया खिंचाव
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी । लखनऊ के पारी के 16वे ओवर के दौरान एक गेंद पर रन लेते वक्त कृणाल पांड्या के पैरो में खिंचाव आ गया जिसके कारण वो उसी समय रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए । मामला गंभीर लग रहा था लेकिन वो मुंबई इंडियंस के पारी के दौरान भले ही फील्डिंग में नजर नहीं आए ज्यादा समय लेकिन उन्होंने अपनी 4 ओवर की स्पेल पूरी की जो लखनऊ के लिए राहत भरी खबर है ।
यहां देखिए वीडियो :
Krunal Pandya got injured pic.twitter.com/je1A39buYF
— Cricket (@Crictadium) May 16, 2023
VIDEO: मार्कस स्टोयनिस ने लगाया आसमान छू जाता 89 मीटर का छक्का, खुद रह गए हैरान