Kyle Mayers: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे संस्करण के तीसरे मुकाबले में लखनऊ की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलती नजर आ रही है जहां पर लखनऊ की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है। दरअसल आईपीएल का मुकाबला हो और उसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का जलवा नहीं छाए ऐसा हो ही नहीं सकता और हाल ही में उसका नजारा लखनऊ और दिल्ली के मुकाबले में देखने को मिला जहां टॉस तो दिल्ली ने जीता लेकिन पहले गेंदबाजी करने का फैसला उनके लिए गलत साबित हो गया। दरअसल लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी हैं उन्होंने आइए आपको वीडियो में दिखाते हैं कैसे शानदार तरीके से 7 गगनचुंबी छक्के लगाए जिसको देखते ही दर्शक खूब शोर मचाने लगे और उनकी तारीफ करते नजर आए।
काइल मेयर्स ने पहली गेंद से ही बांध दिया मैदान में समा

आईपीएल मुकाबलों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बहुत ही शानदार तरीके से प्रदर्शन करते नजर आते हैं और कुछ ऐसा ही नजारा लखनऊ के मैदान में देखने को मिला जब लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने सिर्फ 38 गेंदों में शानदार 73 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 चौके और 7 बड़े छक्के लगाए। मेयर्स (Kyle Mayers) की इस पारी को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह बहुत ही आसानी से गेंदबाज के गेंदों को पढ़ ले रहे हैं और बिना रुके ही वह इस तरह से रन बना रहे थे कि देखते ही देखते दिल्ली के सभी गेंदबाजों का हालत खराब हो गई थी। आइए आपको बताते हैं आगे के वीडियो में कैसे काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने बिना रुके अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जमकर छक्के लगाए।
काइल मेयर्स की पारी से लखनऊ ने बनाया यह विशाल लक्ष्य

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में आउट होने के पहले वह सात लंबे छक्के लगा चुके थे और जिस अंदाज में वह बल्लेबाजी कर रहे थे उसको देख कर ऐसा लग रहा था जैसे वह आईपीएल 2023 का पहला शतक बना देंगे लेकिन उनकी इस दमदार पारी की बदौलत लखनऊ की स्थिति बेहद मजबूत हो गई जिसके कारण ही लखनऊ ने 20 ओवरों में 193 रन बना दिया है और पहली पारी में लखनऊ की स्थिति अब दिल्ली के खिलाफ बहुत मजबूत नजर आने लगी है क्योंकि मेयर्स (Kyle Mayers) की पारी का दिल्ली के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
यहां देखें वीडियो _
A sneak peek of some brute force from Barbados 🇧🇧
If you're in Lucknow, watch your head!Watch #LSGvDC LIVE & FREE on #JioCinema across all telecom operators 🙌#IPL2023 #TATAIPL2023 #IPLonJioCinema pic.twitter.com/tQ2ekEF0lX
— JioCinema (@JioCinema) April 1, 2023
आईपीएल पर चढ़ा भोजपुरी का खुमार, देसी भाषा का फैंस ले रहे देसी मजा: वीडियो हो रहे वायरल