LSG vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपर जिएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना वाला है । बता दे ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में खेला जाएगा । इस मुकाबले में दोनो ही टीमों के बीच जीत पाने को लेकर कड़ा संगर्ष देखने को मिल सकता है। आज इस पोस्ट पर हम लखनऊ सुपर जिएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में चर्चा करने वाले है , तो चलिए शुरू करते है …
इस समय तक ऐसा रहा है दोनो टीमों का सफर

लखनऊ सुपर जिएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ( LSG vs SRH ) दोनो ही टीमों की अब तक आईपीएल सीजन 16 में जर्नी की बात करे तो लखनऊ सुपर जिएंट्स आज इस सीजन का तीसरा मुकाबला खेलने वाली है । लखनऊ ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हे चेन्नई के हाथो हार का सामना करना पड़ा था । वहीं अगर हम सनराइजर्स हैदराबाद की बात करे तो वो अभी तक एक ही मैच खेली है जिसमें उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथो हार का सामना करना पड़ा था ।
दोनो ही टीम में जुड़ेंगे कई अहम खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जिएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ( LSG vs SRH ) के बीच आज खेले जाने वाले आईपीएल सीजन 16 के 10वे मुकाबले में दोनो ही टीमों में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की वापसी होगी । सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मरकाराम आज पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे वहीं लखनऊ सुपर जिएंट्स में भी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की वापसी होगी । अब देखने वाली बात होगी कि दोनो ही टीमें इन दोनो को टीम में शामिल करने के लिए किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाती है ।
ऐसी रह सकती है दोनो प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जिएंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल , क्विंटन डि कॉक , दीपक हुड्डा , कायल मायर्स / मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन , कृणाल पांड्या , कृष्णापा गौतम , मार्क वुड , रवि बिश्नोई , आवेश खान और यश ठाकुर ।
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन : मयंक अग्रवाल , अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी , एडेन मरकाराम , हैरी ब्रुक्स , ग्लेन फिलिप्स , वॉशिंगटन सुंदर , आदिल रशीद / मार्को जानसेन , भुवनेश्वर कुमार , उमरान मालिक और टी नटराजन ।