कल की रात आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के खिलाफ 10 रनों से लो-स्कोरिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल सीजन 16 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल को मात्र 155 रनों का ही टारगेट दिया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 144 रन ही बना पाई थी। रॉयल्स की हार के पीछे लखनऊ की टीम के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का बहुत बड़ा हाथ रहा, जिसके चलते इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
बटलर को आउट करना- मार्कस स्टोइनिस
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने के बाद मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने कहा कि,
“बॉल के साथ जुड़कर मुझे बहुत ही अच्छा लगा, जोस बटलर को इस तरह से आउट करने की मेरी ओर से कोई भी वास्तविक योजना नहीं थी। मगर, मैंने बस कुछ क्रिकेटिंग स्मार्ट का इस दौरान जरूर प्रयोग किया और इसे विकेट पर शॉर्ट बॉल फेंका।”
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने आगे कहा कि,
“हमने पहचाना कि यह एक बहुत ही कठिन विकेट है, इसलिए हमने महसूस किया कि हमें इस पिच पर 20 गेंदों में केवल 50 रनों की आवश्यकता नहीं है। क्या स्टोइनिस अभी ओर भी अधिक गेंदबाजी करेंगे? इसके जवाब में कहा कि आपको यह सवाल कप्तान से पूछना होगा, मगर फिटनेस के लिहाज से मैं बॉलिंग पर जाने के लिए तैयार हूं। सब अच्छा।”
स्टोइनिस ने किया कमाल
गौरतलब है कि इस मैच में मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अपनी टीम के लिए बहुत ही कमाल का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने शुरू में तो बल्लेबाजी के दौरान इस मुश्किल पिच पर भी 16 बॉल में 21 रन बनाए। जिसके बाद 7 की किफायती इकॉनमी के साथ में 4 ओवर में मात्र 28 रन ही दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने राजस्थान के दोनों सेट बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जेसवाल को आउट कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए टीम के खाते में 87 रन जोड़े थे। यदि यह जोड़ी नहीं टूटती तो शायद मैच का परिणाम भी कुछ ओर ही होता।
इसे भी पढ़ें:- अर्जुन ने 14 साल बाद लिया पिता का बदला, जानें सचिन तेंदुलकर की भुवनेश्वर कुमार से क्या है पुरानी दुश्मनी