&Quot;आज तो काव्या मैम की मौज है&Quot; Srh के ओपनर्स ने की Mi के बॉलर्स की कुटाई, तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई 

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 16 में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH)  के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और SRH के दोनों ओपनर ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों की बल्लेबाजी देख फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

SRH ने की MI के गेंदबाजों की धुनाई

&Quot;आज तो काव्या मैम की मौज है&Quot; Srh के ओपनर्स ने की Mi के बॉलर्स की कुटाई, तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के सामने एडन मारक्रम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) की चुनौती है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने का न्योता पाकर खेलने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद लाजवाब रही। मयंक अग्रवाल (80) और विवरांत शर्मा ने 69 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम के लिए बड़े स्कोर का आधार रखा। इन दोनों ने MI के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: एशिया कप के ऊपर से संकट के बादल हटे, जय शाह ने दी मंजूरी, यहां पर होंगे भारत के मुकाबले

सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

 

‘रिंकू का ये साल खास रहा है..’ जीत के बाद लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने रिंकू सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे