&Quot;मुझ पर बहुत सारी जिम्मेदारी हैं&Quot; Ipl 2023 के पर्पल कैप होल्डर बने मोहम्मद शमी ने खोला बड़ा राज, गुजरात टीम में अपनी जगह पर किया अफ़सोस

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का यह सीजन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए बेहद शानदार रहा। शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट झटकर पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया। पर्पल कैप की लिस्ट में इस बार टॉप 3 गेंदबाज केवल गुजरात टाइटंस के थे। जिस में मोहित शर्मा ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए और पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं तीसरे स्थान पर रशीद खान रहे, उन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट हासिल किए। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के लिए यह सीजन बहुत शानदार रहा हैं।

पर्पल कैप जितने के बाद बोले मोहम्मद शमी

&Quot;मुझ पर बहुत सारी जिम्मेदारी हैं&Quot; Ipl 2023 के पर्पल कैप होल्डर बने मोहम्मद शमी ने खोला बड़ा राज, गुजरात टीम में अपनी जगह पर किया अफ़सोस

आपको बताते चलें कि गुजरात के बॉलर्स विशेष तौर पर मोहम्मद शमी, रशीद खान और मोहित शर्मा ने अपनी टीम को यहां तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। वहीं पर्पल कैप का खिताब जीतने के बाद तेज गेंदबाजी पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि,

“दर्शकों को पावरप्ले के ओवर देखना सबसे ज्यादा पसंद होता है, परंतु हमे इसे अंजाम देना बहुत मुश्किल होता है।”

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि,

“केवल दो फील्डरों को ही बाहर जाने की अनुमति होती है, मुझ पर बहुत सारी जिम्मेदारी हैं, परंतु टीम में मेरी भूमिका यही है। यदि आप सही क्षेत्रों में गेंदबाजी कर रहे हैं, तो आपको पुरस्कार मिलेगा चाहे फिर वो लाल गेंद मैच हो या फिर सफेद गेंद मैच। शमी के बाद मोहित शर्मा (27 विकेट) का ही इस लिस्ट में नंबर हैं।”

मैच का हाल

&Quot;मुझ पर बहुत सारी जिम्मेदारी हैं&Quot; Ipl 2023 के पर्पल कैप होल्डर बने मोहम्मद शमी ने खोला बड़ा राज, गुजरात टीम में अपनी जगह पर किया अफ़सोस

गौरतलब है कि मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। धोनी ने बताया कि चेन्नई ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, गुजरात ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। गुजरात की तरफ़ से साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। वहीं सीएसके ने तेज़ शुरुआत करी परंतु बारिश बीच में बाधा बनकर टपक पड़ी। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने थे। इस रोमांचक भरे मैच में आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: ल्युक वुड की खतरनाक यॉर्कर ने दिलाई वसीम अकरम की याद, 151 की रफ्तार से हेल्स की विकेटों के उड़ाए चिथड़े

IPL 2023 की ट्रॉफी जीतने के साथ मालामाल हुई CSK, तो गुजरात, लखनऊ और मुंबई मिले इतने करोड़