Live मैच में जमकर अंपायर पर बरसे Ms Dhoni , वायरल हुआ Video 
LIVE मैच में जमकर अंपायर पर बरसे MS Dhoni , वायरल हुआ VIDEO 

MS Dhoni : आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुछ इस तरह से दृश्य देखने को मिले हैं, जिन पर हर किसी के लिए यकीन करना बेहद ही मुश्किल है। पहले तो आरसीबी और लखनऊ के बीच का भयंकर विवाद, उसके बाद आरसीबी और दिल्ली का विवादित मैच, वहीं लखनऊ और हैदराबाद के मैच दौरान की घटना भी चर्चा में बनी हुई है। लेकिन, अब कल शनिवार (20 मई) दिल्ली कैपिटल्स और चैन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच हुए मैच में कैप्टन कुल महेंद्र सिंह (MS Dhoni) का वो रूप देखने को मिला जिसके बारे में कभी भी किसी ने भी सोचा नहीं होगा।

गुस्से में दिखे धोनी

Csk की जीत के बाद कैप्टन कूल धोनी बने एंग्री मैन, Live मैच में जमकर अंपायर पर बरसे माही, वायरल हुआ Video 

आपको बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फील्ड अंपायर से बहस की। ये पूरी घटना उस समय की है जब दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 14 ओवर तक सफलता से चली थी। इस समय दिल्ली कैपिटल्स ने स्ट्रेटिजक टाइम आउट लिया था। उसी दौरान एमएस धोनी बॉल की शेप को लेकर संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने अंपायर से बॉल को बदलने की मांग की थी।

वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) को गुस्से में देखकर अंपायर भी हैरान रह गए। जिसके बाद में अंपायर ने माही की बात मानकर बॉल तो बदल दी। मगर, जो दूसरी बॉल अंपायर ने माही के हाथों में थमाई, तो फिर उससे भी धोनी खुश नहीं थे। उसी को लेकर माही ने अंपायर पर गुस्सा दिखाया। माही को बिगड़ते हुए देखकर दूसरे अंपायर भी उनके पास आ गए।

वीडियो हुआ वायरल

Csk की जीत के बाद कैप्टन कूल धोनी बने एंग्री मैन, Live मैच में जमकर अंपायर पर बरसे माही, वायरल हुआ Video 

गौरतलब है कि इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में माही का गुस्सा स्पष्ट दिखाई भी दे रहा है। हालाँकि, एमएस धोनी (MS Dhoni) को कैप्टन कुल की संज्ञा मिली हुई है। लेकिन, कभी-कभी इस तरह से दृश्य हैरान कर देते हैं। इससे पहले वर्ष 2019 में महेंद्र सिंह ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चल रहे एक मैच के दौरान अपना विकराल रूप दिखाया था। उस दौरान अंपायर की किसी गलती पर माही ड्रेसिंग रूम से ही उठ के मैदान के बीच पहुँच गए थे और अंपायर से जाकर भीड़ गए।

ये देखिए वीडियो:-

 

इस भी पढ़ें:- IPL 2023: किस्मत के भरोसे नहीं बल्कि फिक्सिंग कर प्लेऑफ में पहुंची CSK!, लगातार 10वीं बार एमएस धोनी ने जीता टॉस

“हमें वहां से भगा दिया गया…”, धोनी को सपोर्ट करने पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवानों ने लगाया गंभीर आरोप, तो बदले में मिला करारा जवाब