श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) जो कि क्रिकेट जगत में ‘बेबी मलिंगा’ के नाम से भी बेहद फेमस है, आईपीएल 2023 (IPL 2023) में ये खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा में है। चैन्नई की टीम में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेलते हुए मथीशा को अभी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और इस वक्त भी वह सीएसके (CSK) के प्रमुख तेज गेंदबाज बन चुके हैं। माही का हमेशा से अपने सभी खिलाड़ियों के साथ बहुत ही खास नाता रहा है और वह उनको भी अपने परिवार के सदस्य समान ही मानते हैं।
मथीशा के परिवार से मिले ‘थाला’
आपको बताते चलें कि श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना का परिवार इन दिनों भारत में ही है। बीते गुरुवार को उनके पूरे परिवार ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से खास मुलाकात की और सभी ने कुछ वक्त भी साथ में बिताया। इस दौरान माही ने सभी सदस्यों के साथ कुछ फ़ोटोज़ भी खिंचवाई जिसे मथीशा की बहन विशुका पथिराना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडील पर शेयर की है।
मथीशा पथिराना की बहन विशुका ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात वाली तस्वीरों पर बेहद ही खास कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि अब हमें यकीन है कि मल्ली (यानि मथीशा पथिराना) सुरक्षित हाथों में है जब थाला (एमएस धोनी) ने कहा कि आपको पथिराना के बारे में ज्यादा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, वह हमेशा मेरे साथ ही है। ये क्षण मेरे सपने से भी बहुत परे था।
इस सीजन में दिखाया जलवा
गौतलब है कि इस सीजन में 20 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने अब तक खेले 11 मैचों में 7.72 के इकॉनमी रेट के साथ में कुल 17 विकेट चटकाए हैं और चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि जूनियर मलिंगा आईपीएल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड ही रहे थे। बीते सीजन में छह मुकाबले खेलने के बाद एडम मिल्ने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उसी कारण सीएसके ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मथीशा को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था।
https://www.instagram.com/p/Csq3SKDIXDV/?utm_source=ig_embed&ig_rid=abd703fa-e66e-4513-9166-39698ec6ec2e
इसे भी पढ़ें:-
एमएस धोनी ने जीता धोखे से मैच, गुजरात के खिलाफ की थी ये हरकत, अब BCCI ने लगाया बैन!