Mukesh Kumar ने आखिरी ओवर में बैक टू बैक यॉर्कर फेंककर, मैच में किया उलटफेर
Mukesh Kumar ने आखिरी ओवर में बैक टू बैक यॉर्कर फेंककर, मैच में किया उलटफेर

क्रिकेट में कब क्या हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का एक-एक मैच इसकी बानगी पेश करता हुआ दिखाई दे रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच सोमवार को हैदराबाद के होम ग्राउन्ड में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में इतनी शानदार जीत हासिल की कि टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर भी खुशी से उछल पड़े। क्योंकि बिहार के लाल मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने आखरी ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों को अपनी यॉर्कर गेंदों में बांध कर रख लिया।

मुकेश कुमार ने दिखाया जलवा

Mukesh Kumar ने आखिरी ओवर में बैक टू बैक यॉर्कर फेंककर, मैच में किया उलटफेर
Mukesh Kumar ने आखिरी ओवर में बैक टू बैक यॉर्कर फेंककर, मैच में किया उलटफेर

आपको बताते चलें कि गोपालगंज, बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अंतिम ओवर में कमाल ही कर दिखाया। दरअसल को आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, मगर दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मात्र 5 रन ही दिए और अपनी टीम को 7 रन से एक यादगार जीत दिला दी।

दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास अंतिम ओवर के लिए 2 विकल्प थे। अनुभवी ईशात शर्मा और युवा तेज गेंदबाज मुकेश कमार (Mukesh Kumar), ऐसे में अंतिम ओवर के लिए डेविड ने मुकेश कुमार को चुना। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और कुमार ने आखरी ओवर में एक के बाद एक यॉर्कर फेंककर मैच में दिल्ली की जीत सुनिश्चित की।

VIDEO: वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने काटा 5वां बर्थडे केक, फैंस के बीच मनाया जश्न, वायरल हुआ वीडियो

ऐसा गया आखरी ओवर

Mukesh Kumar ने आखिरी ओवर में बैक टू बैक यॉर्कर फेंककर, मैच में किया उलटफेर
Mukesh Kumar ने आखिरी ओवर में बैक टू बैक यॉर्कर फेंककर, मैच में किया उलटफेर

गौरतलब है कि मुकेश कमार (Mukesh Kumar) के इस आखरी ओवर की सबसे पहली बॉल पर सुंदर ने 2 रन चुरा लिए। इसके बाद दूसरी बॉल पर सुंदर टस से मस भी नहीं हो सके, लिहाजा यह एक डॉट बॉल निकली। तीसरी गेंद पर भी सुंदर कुछ खास नहीं कर सके और 1 ही रन लिया। मार्को जानसेन भी मुकेश की चौथी बॉल पर बड़ा शॉट नहीं मार सके। इसके बाद 5वीं गेंद पर सुंदर ने एक रन लिया और आखरी बॉल मुकेश ने डॉट निकाल दी। इस तरह से हैदराबाद को मैच में 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आखरी ओवर इतना शानदार निकालने के कारण कुमार की हर तरफ चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें:- “वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह…” युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, धोनी को लेकर कही ये बात