4 मैच हार चुकी Dc को सपोर्ट करने बैंगलोर पहुंचे Rishabh Pant, बढ़ाया अपनी टीम का हौसला
4 मैच हार चुकी DC को सपोर्ट करने बैंगलोर पहुंचे Rishabh Pant, बढ़ाया अपनी टीम का हौसला

Rishabh Pant: आईपीएल 16 में आज यानि शनिवार 15 अप्रैल को मैच नंबर 20 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों को पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स है जिनका टूर्नामेंट में खाता खुलना अभी भी बाकी है। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए बैंगलोर पहुंचे। वहां पहुंचकर वह अपनी टीम के खिलाड़ियों से भी मिले,साथ ही उन्होंने इंटरव्यू भी दिया जिसमें उन्होंने अपनी रिकवरी से जुड़ी जानकारी भी साझा की है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा काफी बड़ा झटका, आंद्रे रसेल को लगी खतरनाक चोट, हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के सामने RCB की चुनौती

&Quot;मेरा दिल हमेशा इस टीम के साथ है&Quot; Rishabh Pant दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने बैंगलोर पहुंचे,तो एक खास इंटरव्यू में कही दिल छू लेने वाली बात
“मेरा दिल हमेशा इस टीम के साथ है” Rishabh Pant दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने बैंगलोर पहुंचे,तो एक खास इंटरव्यू में कही दिल छू लेने वाली बात

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों को आज एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। फाफ डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आगे दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी। RCB का पलड़ा इस मैच में भारी लग रहा है। यह मैच उनके होम ग्राउंड पर होगा जहां जमकर रन बरसते हैं। इसके अलावा उनके चोटी के तीन बल्लेबाज विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जबरदस्त फॉर्म में है जिन्हें रोकना DC गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स में भी एक से एक धुरंधर हैं जो अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं।

ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे

&Quot;मेरा दिल हमेशा इस टीम के साथ है&Quot; Rishabh Pant दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने बैंगलोर पहुंचे,तो एक खास इंटरव्यू में कही दिल छू लेने वाली बात
“मेरा दिल हमेशा इस टीम के साथ है” Rishabh Pant दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने बैंगलोर पहुंचे,तो एक खास इंटरव्यू में कही दिल छू लेने वाली बात

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी आईपीएल 16 में अपनी पहली जीत की तलाश में है। उनके अब तक के अभियान की अगर बात करें तो उन्होंने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से चारों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आज जब वह RCB के सामने होंगे तो उनकी कोशिश पहली जीत दर्ज करने की होगी। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए बैंगलोर पहुंचे। वहां पहुंचकर वह अपनी टीम के खिलाड़ियों से भी मिले,साथ ही उन्होंने इंटरव्यू भी दिया जिसमें उन्होंने अपनी रिकवरी से जुड़ी जानकारी भी साझा की है। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

“मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और काफी अच्छे तरीके से रिकवर भी कर रहा हूं। मुझे लगा था कि ये काफी मुशिकल होने वाला पर ये ऐसा है नहीं। मैं यहां बैंगलोर NCA में आया हुआ था तो सोचा अपनी टीम के सभी दोस्तों से मिलता जाऊं। इसी बहाने मुझे सबकी प्रक्टिस भी देखने का मौका मिल गया। मैं काफी मिस करता हूं अपनी टीम को और सारे टीम मेंबर्स को भी। ये मेरे हाथ में नहीं है पर मेरा दिल और मेरी आत्मा हमेशा इस टीम के साथ है।” 

शतक बनाने के लालच में हैरी ब्रूक ने की बेईमानी, वायरल VIDEO से हुआ चौंकाने वाला खुलासा