&Quot;मैंने सिर्फ एक ही गेंद डालने का प्रयास किया&Quot; मैन ऑफ द मैच बनने के बाद एलिस ने दिया अजीबोगरीब बयान

Nathan Ellis : इंडियन प्रीमियर लीग में कल बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के स्टेडियम में सीजन 16 का आठवां मुकाबला खेला गया जिसमें पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को उनके घर में ही 5 रनो से हरा दिया । इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अपने दोनो मैचों में जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई । पंजाब किंग्स के इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने मुख्य भूमिका निभाई और उन्होंने मैच के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर ये बात कह दी ।

Nathan Ellis ने झटके 4 विकेट

&Quot;मैंने सिर्फ एक ही गेंद डालने का प्रयास किया&Quot; मैन ऑफ द मैच बनने के बाद एलिस ने दिया अजीबोगरीब बयान

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम जब 198 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब उन्हे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने परेशान कर दिया । जी हां कल खेले गए मैच में नाथन एलिस ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किया । इन 4 विकेट में जॉस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पदिक्काल और रियान पराग का विकेट शामिल था । चारो ही बल्लेबाजी काफी अच्छे सेट नजर आ रहे थे लेकिन नाथन एलिस ने उन्हें अपना शिकार बनाया ।

Nathan Ellis ने मैच जीतने के बाद कहा

&Quot;मैंने सिर्फ एक ही गेंद डालने का प्रयास किया&Quot; मैन ऑफ द मैच बनने के बाद एलिस ने दिया अजीबोगरीब बयान

नाथन एलिस को उनके आज के मैच के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से भी नवाजा गया । प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद नाथन एलिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ये बात कहा ,

“जीत हासिल करने के लिए उत्साहित हूं, आपका ये पुरस्कार पाकर बहुत ज़्यादा खुश हूं लेकिन टीम के नजरिए से जीत हासिल करना अच्छा है। टी20 क्रिकेट में हर गेंद मायने रखती है, पल में बने रहना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब मैं अंतिम ओवरों में गेंदबाजी कर रहा था, तो मैं अपनी विविधताओं को ठीक करने की कोशिश कर रहा था और हिसाब कर रहा था कि उस समय सबसे अच्छी गेंद कौन सी होगी। मेरे लिए यह क्रॉस-सीम है और इसने आज वास्तव में बहुत अच्छा काम किया ।”

कागिसो रबाडा के वापसी से बढ़ सकता है मुश्किल

&Quot;मैंने सिर्फ एक ही गेंद डालने का प्रयास किया&Quot; मैन ऑफ द मैच बनने के बाद एलिस ने दिया अजीबोगरीब बयान

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी इस साल पंजाब किंग्स के टीम का हिस्सा है । वो हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर वापस लौटे है । अब अगले मैच में नाथन एलिस के मुश्किलें उनके टीम में वापसी करने से बढ़ सकती है ।कागिसो रबाडा को इस टीम में शामिल करने के लिए नाथन एलिस को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है । नाथन एलिस के लिए ये काफी निराशाजनक रहेगा अगर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच जैसा प्रदर्शन के बाद टीम से अगले ही मैच में निकला जाए ।