Nitish Rana: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 68वें मुकाबले में 1 रन से हरा कर भले ही प्लेऑफ में स्थान बना लिया हो, मगर असली महफिल तो केकेआर टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लूट ली। उन्होंने इस आखरी मैच में अपने स्टाइल में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 67 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के कोलकता के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) भी फैन बन चुके हैं और जहाँ भी जाते हैं तो रिंकू का नाम जरूर ही लेते हैं। हार के बाद भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।
हार को लेकर बोले नीतीश
आपको बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की 1 रन से हार को लेकर कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि,
“आज के मैच में परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया, मगर इस सीजन से काफी सारी सकारात्मक चीजें लेने के लिए हैं और इसके साथ ही बहुत सुधार करने के लिए भी हैं। अगले सीजन में हम लोग ओर भी मजबूत होकर वापसी करने वाले हैं।”
नीतीश राणा (Nitish Rana) ने आगे कहा कि,
“दुनिया की सबसे उच्च कोटी की लीग में शीर्ष 4 में प्रतिस्पर्धा करने तथा समाप्त करने के लिए आपको तीनों विभागों में कमाल का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। मुझे यहाँ थोड़ा बुरा भी लग रहा है क्योंकि हमारे पास शीर्ष चार में क्वालीफाई करने की ताकत थी और हम हमारी गलतियों पर आगे जरूर काम करेंगे और अगले सीजन में बेहतर वापसी करेंगे।”
रिंकू को लेकर कही दिल छु लेने वाली बात
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने उनके स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को लेकर कहा कि,
“मुझे ऐसा लगता है कि सभी 14 मुकाबलों में मैंने रिंकू के बारे में ही बात की है। मैं व्यक्तिगत तौर पर उसके (रिंकू) लिए काफी खुश भी हूं और मेरे पास उसके बारे में बताने के लिए कोई शब्द भी नहीं बचा है। क्योंकि पूरे विश्व ने देखा है कि वह क्रिकेट के ग्राउन्ड पर क्या कर सकता है।”
बता दें कि रिंकू सिंह ने कल के मैच में एक बार लखनऊ के मुंह से जीत छिन ही ली थी, लेकिन आखिर में केकेआर ने 1 रन से मैच को गवां दिया।
इसे भी पढ़ें:- धोनी की बस को देख फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम जा रही CSK की बस पर किया अटैक, वायरल हुआ शर्मनाक VIDEO