&Quot;हमें उम्मीद नहीं थी कि...&Quot; अपने घर में मिली हार पर Sanju Samson ने किसी एक को नहीं पूरी टीम को बताया जिम्मेदार, तो लखनऊ की गेंदबाजी की जमकर तारीफ 
"हमें उम्मीद नहीं थी कि..." अपने घर में मिली हार पर Sanju Samson ने किसी एक को नहीं पूरी टीम को बताया जिम्मेदार, तो लखनऊ की गेंदबाजी की जमकर तारीफ 

Sanju Samson: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 26वें मैच को देख फैंस को बहुत ज्यादा हैरानी भी हुई है। दरअसल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। रॉयल्स की टीम के सामने 155 रन का छोटा टार्गेट जरूर था, मगर राजस्थान के रजवाड़े घर में ही 6 विकेट खोकर मात्र 144 रन ही बना सके। इस अजीबो गरीब हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) भी बहुत निराश दिखाई दिए।

हार पर बोले कप्तान

&Quot;हमें उम्मीद नहीं थी कि...&Quot; अपने घर में मिली हार पर Sanju Samson ने किसी एक को नहीं पूरी टीम को बताया जिम्मेदार, तो लखनऊ की गेंदबाजी की जमकर तारीफ 
“हमें उम्मीद नहीं थी कि…” अपने घर में मिली हार पर Sanju Samson ने किसी एक को नहीं पूरी टीम को बताया जिम्मेदार, तो लखनऊ की गेंदबाजी की जमकर तारीफ

इस हार के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि,

“हार के बाद में फिलिंग इतना अच्छा नहीं है, मगर यह ठीक है। हमें अपने घर में यानि जयपुर में पहला गेम जीतना बहुत ही अच्छा लगता। हम इस हार से अब जरूर सबक लेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारे पास बेहतरीन बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ-साथ आज एक बेहद ही पीछा करने लायक स्कोर भी था।”

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आगे कहा कि,

“लेकिन एलएसजी ने वास्तव में कमाल की गेंदबाजी की, परिस्थितियों का वास्तव में शानदार उपयोग किया। मेरा कहूँ तो व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ इस प्रकार की उम्मीद कर रहा था, थोड़ा धीमा तथा नीचा विकेट है जिसकी मुझे उम्मीद थी। आपको यहाँ थोड़ा ओर स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है और हमने नौवें ओवर तक ठीक ऐसा ही किया था।”

हमने विकेट गवां दिए

&Quot;हमें उम्मीद नहीं थी कि...&Quot; अपने घर में मिली हार पर Sanju Samson ने किसी एक को नहीं पूरी टीम को बताया जिम्मेदार, तो लखनऊ की गेंदबाजी की जमकर तारीफ 
“हमें उम्मीद नहीं थी कि…” अपने घर में मिली हार पर Sanju Samson ने किसी एक को नहीं पूरी टीम को बताया जिम्मेदार, तो लखनऊ की गेंदबाजी की जमकर तारीफ

रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस दौरान कहा कि,

“जायसवाल के आउट होने के ठीक बाद में हमारे लिए एक बड़ी साझेदारी होने की बात थी। लखनऊ ने वास्तव में अच्छी बॉलिंग की, जब भी हमने उन पर कड़ी प्रहार करने के प्रयास किए, मुझे लगता है कि हमने तब ही विकेट गंवा दिए। इस तरह के विकेट में 5 ओवर 50 बहुत ही कठिन टारगेट है जिस तरह से वे बॉलिंग कर रहे थे। यहां तक कि यदि आप कोई खेल जीतते अथवा हारते हैं, तो आप उससे भी सबक ले सकते हैं।”

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने यह भी कहा कि,

“इस खेल की यही खूबसूरती है। हम इससे बहुत सबक लेंगे होंगे। हमने उनको 150 तक सीमित करने के लिए बहुत ही अच्छा काम किया था। बॉलिंग पक्ष में भी तथा बल्लेबाजी में भी काफी सारे सबक हैं। हम बहुत अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और हम सभी क्रिकेट के उस लेवल को भी जानते हैं जो हम खेल रहे हैं। हमें यहाँ से आगे भी बढ़ना होगा और कुछ शानदार क्रिकेट भी खेलना होगा।”

 

इसे भी पढ़ें:- “अब धोनी पर लग जाएगा बैन…” वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी को दी खास सलाह, चेन्नई के गेंदबाजों को देनी होगी सख्त हिदायत 

‘मैं कप्तान होकर कुछ गलत…’ राजस्थान को हराने के बाद केएल राहुल के बदले सुर, टीम नहीं खुद को दिया जीत का श्रेय

"