प्लेयर ऑफ द मैच बने Devdutt Padikkal ने टीम में अपने बैटिंग क्रम को लेकर कही बात
प्लेयर ऑफ द मैच बने devdutt padikkal ने टीम में अपने बैटिंग क्रम को लेकर कही बात

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 66 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत प्राप्त कर ली है। चूंकि लीग में राजस्थान का ये अंतिम मुकाबला था, ऐसे में उसे इसमें हर हाल में जीत प्राप्त करना जरूरी हो गया था। राजस्थान ने अपना काम कर दिया। अब वह अंक तालिका में भी 14 अंक और +0.148 नेट रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। हालाँकि, इस जीत में अहम योगदान युवा क्रिकेटर देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) का रहा था।

प्लेयर ऑफ द मैच बने देवदत्त

&Quot;जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं हुआ&Quot; प्लेयर ऑफ द मैच बने देवदत्त पाडिक्कल ने संजू पर साधा निशाना, टीम में अपनी जगह को लेकर कही बड़ी बात 

आपको बताते चलें कि देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) की शानदार अर्धशतीय पारी के कारण राजस्थान रॉयल्स को इस बहुमूल्य मैच में जीत प्राप्त हुई है। जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया, खिताब पाने के बाद देवदत्त पाडिक्कल ने कहा कि प्रेक्टिस के अलावा यह मेरी सबसे बढ़िया हिट पारी थी। देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने आगे कहा कि,

“सीजन में आकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था। मगर जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं हुआ। एक क्रिकेटर के रूप में आप हर मुकाबले को अपनी ओर से जीतना चाहते हैं। सच बात बोलूँ तो यह उस प्रकार का सीजन रहा है। इस सीजन के दौरान मैं पूरे बैटिंग क्रम में रहा हूं।”

मुझे हर पोजीशन पर- देवदत्त

&Quot;जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं हुआ&Quot; प्लेयर ऑफ द मैच बने देवदत्त पाडिक्कल ने संजू पर साधा निशाना, टीम में अपनी जगह को लेकर कही बड़ी बात 

प्लेयर ऑफ द मैच बने देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने इस दौरान यह भी कहा कि,

“मुझे हर क्रम की पोजीशन पर बैटिंग करना सीखने की आवश्यकता है। सीज़न की शुरुआत में, मैंने यह भी सोचा कि मैं इसे आखिर तक नहीं बना सकता।”

बता दें कि कल के मैच में देवदत्त ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मात्र 30 बॉल में ही 51 रन ठोके। इस पारी में उन्होंने 5 लाजवाब चौके और 3 आतिशी छक्के भी लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 170 का रहा था। देवदत्त की इस कैमियो पारी ने टीम को जीत की ओर धकेल दिया था। मैच के आखिर में ध्रुव ने शाही अंदाज में मैच का समापन कर दिया।

इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: जो पिछले 15 सालों से नहीं हुआ उसे कोहली और क्लासेन के शतक ने एक मैच में ही कर दिखाया, बना रिकॉर्ड

रियान पराग ने रबाडा की रफ्तार का किया कबाड़ा, जड़े बैक टू बैक 2 SIX, एक से गेंद गई स्टेडियम के बाहर, VIDEO हुआ वायरल

"