राजस्थान रॉयल्स की ताकत हुई दोगुनी, 24.5Kmph की रफ्तार से 14 विकेट लेने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल
राजस्थान रॉयल्स की ताकत हुई दोगुनी, 24.5KMPH की रफ्तार से 14 विकेट लेने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 26वें मैच में आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) की टीमें एक दूसरे से भिड़ने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मैच राजस्थान की टीम के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। वहीं, इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर चल रहे है भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) दिखाई दे रहे हैं। वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है।

रॉयल्स ने शेयर किया वीडियो

राजस्थान रॉयल्स की ताकत हुई दोगुनी, 24.5Kmph की रफ्तार से 14 विकेट लेने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

आपको बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) राजस्थान रॉयल्स की जर्सी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा टीम की नई जर्सी प्रदान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आगे चलकर देवदत्त पडीक्कल से भी मिलते हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बहुत ही शानदार कैप्शन लिखा, इसमें लिखा, “देखिए कौन हमें सपोर्ट करने जयपुर आया है।” दरअसल 27 वर्षीय प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते आईपीएल के 16वें सीजन से पूरी तरह बाहर हैं।

कृष्णा की जगह संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स की ताकत हुई दोगुनी, 24.5Kmph की रफ्तार से 14 विकेट लेने वाला ये धाकड़ खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के इस पूरे सीजन से बाहर हो जाने के कारण टीम में संदीप शर्मा शामिल किया गया है। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा पिछले सीजन में बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उन्होंने पूरे सीजन में टीम के लिए कुल 19 विकेट भी चटकाए थे। जिसके कारण राजस्थान की गेंदबाजी में इस सीजन के दौरान प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। मगर टीम इसके बाद भी लगातार जीत की ओर अग्रसर हैं। वहीं सीजन में 4 मैचों में जीत हासिल करके राजस्थान इस वक्त अंक तालिका में सबसे पहले स्थान पर मौजूद हैं।

ये देखिए वीडियो:-

इसे भी पढ़ें:- “उसे पता था आखिर ओवर….” जीत की हैट्रिक के बाद रोहित शर्मा ने दिल खोलकर की अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ, इन दो खिलाड़ियों को बताया असली हीरो 

“वो क्या गेंदबाजी करता है”, जीत हैट्रिक लगाने का बाद रोहित शर्मा ने जाहिर की खुशी, दिल खोलकर की अर्जुन की जमकर तारीफ

"