Ravichandran Ashwin ने चहल के रूम की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, तो युजवेंद्र के छूटे पसीने, कहा - &Quot;भाई डिलीट कर दो यार&Quot;
Ravichandran Ashwin ने चहल के रूम की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, तो युजवेंद्र के छूटे पसीने, कहा - "भाई डिलीट कर दो यार"

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 16 में अब तक 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अंक तालिका में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। उनके 6 मैचों में चार जीत और दो हार सहित कुल आठ अंक हैं। अगला मैच उनका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 23 अप्रैल को होगा। इसी बीच RR के खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहाने के साथ-साथ मैदान के बाहर मस्ती भी करते हुए नजर आए। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ट्विटर पर मस्ती मजाक करते हुए दिखे। साथ ही चहल ने रविचंद्रन अश्विन को 10,000 रुपये दिए। क्या है पूरा माजरा,आइए जानते हैं।

राजस्थान रॉयल्स सबसे टॉप पर

 Ravichandran Ashwin ने चहल के रूम की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, तो युजवेंद्र के छूटे पसीने, कहा - &Quot;भाई डिलीट कर दो यार&Quot;
Ravichandran Ashwin ने चहल के रूम की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, तो युजवेंद्र के छूटे पसीने, कहा – “भाई डिलीट कर दो यार”

पिछले साल की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस साल भी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल 16 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और उन्हें चार मैचों में जीत और दो में हार मिली है। यानि आठ अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर हैं। हालांकि उन्हें पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा जिसने उनके विजय अभियान पर रोक लगा दी। अगला मैच उनका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 अप्रैल को होगा। देखना है RR की टीम RCB को उन्हीं के घर में हराने में कामयाब होती है नहीं।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर –  दिल्ली कैपिटल्स ने उठाया बड़ा कदम, ‘टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीताने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

अश्विन-चहल की सोशल मीडिया पर मस्ती

 Ravichandran Ashwin ने चहल के रूम की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, तो युजवेंद्र के छूटे पसीने, कहा - &Quot;भाई डिलीट कर दो यार&Quot;
Ravichandran Ashwin ने चहल के रूम की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, तो युजवेंद्र के छूटे पसीने, कहा – “भाई डिलीट कर दो यार”

RR के खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहाने के साथ-साथ मैदान के बाहर मस्ती भी करते हुए नजर आए। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर मस्ती मजाक करते हुए दिखे। दरअसल रविचंद्रन अश्विन ने बीते दिन अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपनी टीम के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की एक फोटो अपलोड की। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने क्रेड ऐप द्वारा 10,000 रुपये रविचंद्रन अश्विन को भेज रखा था। यही नहीं इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था-“भाई डिलीट कर दो यार”।

इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल