आईपीएल 2023 (IPL 2023) के रोमांच से भरे खिताबी मुकाबले में सीएसके ने पांचवी बार खिताब अपने नाम कर लिया हैं। इस मैच को चेन्नई ने पांच विकेट से जीत लिया। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में चेन्नई के पालनहार बनकर आए हैं। खिताबी मुकाबले का आखिरी ओवर रोमांच से भरा रहा। जहां जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को यह खिताब दिलाया। रविंद्र जडेजा ने अपनी इस पारी में 6 गेंदों में 15 रन बनाए। रविंद्र जड़ेजा ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करा हैं।
रविंद्र जडेजा ने खिताब जीतने के बाद बोला
सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस सीजन में 16 मैच में 20 विकेट झटके और वहीं उन्होंने बल्ले से 16 मैचों में 190 रन बनाए। वहीं जडेजा ने खिताब जीतने के बाद कहा कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं। सीएसके फैंस बड़ी तादाद में सीएसके को सपोर्ट करने आए हैं। यह भीड़ शानदार रही है।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आगे कहा कि फैंस देर रात तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे। मैं सीएसके के प्रशंसकों को बहुत सारी बधाई देना चाहता हूं। मैं इस जीत को अपनी टीम के खास सदस्यों में से एक एमएस धोनी को समर्पित करना चाहता हूं। मैं बस यही सोच रहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे बल्ले को ज़ोर से स्विंग करने की जरूरत हैं।
हटाया आखरी प्लान से पर्दा
इस दौरान सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखरी प्लान से पर्दा हटाते हुए कहा कि मैं यह भी जानता था कि कुछ भी हो सकता है। मैं सीधे हिट करना चाह रहा था क्योंकि मोहित धीमी गेंद कर सकता है। मैं सीएसके के हर फैन को फिर से एक बार बधाई देना चाहता हूं। आप जिस तरह से हमेशा चीयर करते आ रहे हैं। हमेशा ऐसे ही हमे चीयर करते रहे। बता दें कि मोहित शर्मा के आखरी ओवर की आखरी 2 बॉल में चैन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और जडेजा ने 5वीं बॉल पर छक्का जड़ कर अपने इरादे बताए, उसके बाद जीत का चौका लगाकर रोमांचक मैच में चैन्नई को एतिहासिक जीत दिलाई।
इसे भी पढ़ें:- आईपीएल छोड़कर की UPSC की तैयारी, बिना किसी कोचिंग के क्रैक किया IAS इग्जाम