आज 21 मई 2023 को आईपीएल सीजन 16 का आखरी लीग मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर तमाम क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह दोगुना है, क्योंकि यही मैच आईपीएल 2023 (IPL 2023) की चौथी क्वालिफ़ाई टीम का नाम सुनिश्चित करने वाला है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स (RCB vs GT) आमने सामने भिड़ने वाली हैं। लेकिन, इससे पहले की ये शानदार रोमांचक मैच शुरू हो। मैदान से जुड़ी बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है, असल में बैंगलोर में शनिवार से ही तेज बारिश हो रही है।
बारिश ने बिगाड़ा माहोल
RCB vs GT: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार 21 मई से ही शहर और आसपास के हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं इस तूफ़ानी बारिश ने बहुत से क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया है। साथ ही यदि बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा तो आरसीबी का सपना भी टूटता हुए दिखाई दे रहा है। मैच से पहले प्रेक्टिस के दौरान भी बारिश ने बाधा डाली थी।
वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। वीडियो को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि यह वीडियो बैंगलोर शहर का है। जहाँ तेज बारिश और तूफान ने तबाही मचा दी है। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि लोग इस बारिश में बाहर पैर भी नहीं रख पा रहे हैं। यदि इसी तरह से यह बारिश होती रही तो शायद इस मैच को भी रद्द करना पड़ेगा।
बैंगलोर के लिए जीत है जरूरी
गौरतलब है कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय 14 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मोजूद हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के भी 14 ही अंक हैं, मुंबई यदि आज हैदराबाद को हराने में सफल हो जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। इसी कारण यदि आरसीबी को डायरेक्ट क्वालिफ़ाई करना है तो बड़े मार्जिन से ये मैच जीतना होगा। हालाँकि, यहाँ से मुंबई और बैंगलोर दोनों ही बड़े-बड़े मार्जिन से मैच गवां देती हैं तो राजस्थान रॉयल्स के भी क्वालिफ़ाई करने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। राजस्थान 5वें स्थान पर 14 अंकों के साथ टिकी हुई है।
ये देखिए वीडियो:-
Heavy rain in Bangalore. [Anushka Instagram] pic.twitter.com/J5WLG0J8qR
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 21, 2023
इसे भी पढ़ें:-VIDEO: विराट से बदला लेने के लिए घटिया हरकत पर उतारू हुए नवील उल हक, भारतीय फैंस के खिलाफ किए शर्मनाक इशारे