‘अब तो आदत हो गई’ आखिरी बॉल पर मैच फिनिश करने के बाद घमंड में चूर हुए रिंकू सिंह, खुद ही कर डाली अपनी तारीफ 
‘अब तो आदत हो गई’ आखिरी बॉल पर मैच फिनिश करने के बाद घमंड में चूर हुए रिंकू सिंह, खुद ही कर डाली अपनी तारीफ 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 53वां मैच रोमांच से भरपूर रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक बार फिर से टीम और फैंस के लिए हीरो बन गए। पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेले गए इस मुकाबले में अंतिम गेंद पर केकेआर को दो रनों की आवश्यकता थी, मगर अर्शदीप सिंह की बॉल पर रिंकू सिंह ने चौका ठोक एक बार फिर से मैच को शानदार अंदाज में फिनिश कर दिया। टीम को इसी के साथ 5 विकेट से बेहतरीन जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है।

जीत के बाद रिंकू ने कही ये बात

‘अब तो आदत हो गई’ आखिरी बॉल पर मैच फिनिश करने के बाद घमंड में चूर हुए रिंकू सिंह, खुद ही कर डाली अपनी तारीफ 

आपको बताते चलें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार जीत दिलाने के बाद कहा कि,

“मैंने आखिरी गेंद के बारे में कभी भी नहीं सोचा। यहां तक कि जब मैंने गुजरात के खिलाफ वे पांच छक्के मारे तब भी मैंने इसको लेकर ज्यादा नहीं सोचा था। मैं बॉल की योग्यता पर खेल रहा था। मुझे खुद पर पूरा भरोसा था कि मैं गेम को फिनिश कर सकता हूं। मुझे तो अब इसकी आदत हो गई है।”

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आगे कहा कि,

“कभी मैं 5 नंबर पर बैटिंग करता हूं, तो कभी मैं 6, 7 पर, मैं इस तरह से प्रेक्टिस भी करता हूं। मुझे जीत की खुशी मनाने का कोई खास तरीका नहीं आता है।”

बता दें कि कल के मैच में रिंकू सिंह ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 2 चौके भी लगाए। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 210 का रहा।”

अंतिम ओवर का ड्रामा

‘अब तो आदत हो गई’ आखिरी बॉल पर मैच फिनिश करने के बाद घमंड में चूर हुए रिंकू सिंह, खुद ही कर डाली अपनी तारीफ 

गौरतल है कि अर्शदीप सिंह के अंतिम ओवर में केकेआर को जीत के लिए मात्र 6 रनों की जरूरत थी। रसेल 19 गेंदों में 39 रन बनाकर तब खेल रहे थे, जबकि रिंकू सिंह उस वक्त 8 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद थे। अर्शदीप सिंह ने पहली चार गेंदों पर केवल चार ही रन दिए जबकि पांचवीं पर रसेल को भी उन्होंने रनआउट कर दिया। इसके बाद मैच फिनिश करने की पूरी जिम्मेदारी रिंकू सिंह के कंधों पर आ गई। धड़कनें बढ़ने लगीं, और जैसे ही अर्शदीप सिंह ने अंतिम बॉल फेंकी, ये बॉल लेग साइड की ओर फुट टॉस आई, जिसको रिंकू सिंह ने कलाईयों का इस्तेमाल कर थर्ड मैन की तरफ तेजी से घुमा दिया। इस चौके के साथ केकेआर के रिंकू सिंह ने मैच फिनिश कर अपनी टीम को फिर से शानदार जीत दिलाई।

 

इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तानी दिग्गज ने विराट कोहली पर उठाए सवाल, बताया IPL का बेकार कप्तान, कहा – अगर धोनी RCB के कप्तान होते तो…

VIDEO: हवा में उछले रिंकू सिंह, शार्दुल को लगाया गले, जीत की खुशी में चीखे-चिल्लाए नितीश राणा, PBKS को हराकर KKR ने मनाया जमकर जश्न