Nitish Rana को रिंकू सिंह का आखिरी चौका पड़ा भारी, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा 
Nitish Rana को रिंकू सिंह का आखिरी चौका पड़ा भारी, अब BCCI ने सुनाई बड़ी सजा 

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 (Indian Premier League Season 16) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ खेलने की संभावना को फिर से एक बार जिंदा कर लिया है। मगर इस बेहतरीन जीत के तुरंत बाद कोलकता की टीम के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) को तगड़ा झटका लगा गया है। कप्तान नितीश राणा स्लो ओवर रेट के दोषी भी पाए गए हैं और उनके ऊपर आईपीएल की ओर से करीब 12 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल ने दी ये जानकारी

Ipl 2023: नितीश राणा को रिंकू सिंह का आखिरी चौका पड़ा भारी, Ipl नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस जुर्माने की जानकारी साझा की गई है। इस प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया, ”कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) पर फाइन लगाया गया है। केकेआर के कप्तान नितीश राणा और उनकी टीम अपने आखरी मैच में स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाई गई है।”

इस प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया है कि चूंकि इस सीजन में ‘कोलकाता नाइट राइडर्स पहली बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई है इसी कारण से उन पर मात्र 12 लाख रुपये का ही जुर्माना लगाया जाता है। वहीं आपको यह भी जानकारी देते चलें कि यहाँ से यदि केकेआर की ओर से दोबारा यह गलती होती है तो लगभग पूरी मैच फीस तक का भी जुर्माना लगाया जा सकता है।

राणा ने जड़ी फिफ्टी

Ipl 2023: नितीश राणा को रिंकू सिंह का आखिरी चौका पड़ा भारी, Ipl नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब Bcci ने सुनाई बड़ी सजा 

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने एक कप्तानी पारी खेली। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए नीतीश ने 38 गेंद में कुल 51 रन बनाए। नीतीश की बल्लेबाजी का ही कमाल था कि कोलकता ने पंजाब किंग्स के विरुष 180 रन का कठिन दिखने वाला टारगेट भी प्राप्त कर लिया। इसी जीत के साथ ही कोलकता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ खेलने की उम्मीद को फिर से जिंदा कर लिया है। इस बार के सीजन में 11 मैच खेलने के बाद कोलकता टीम के पास 10 प्वाइंट्स हैं और वह अंक तालिका में भी अब पांचवें नंबर पर बनी हुई है।

 

इसे भी पढ़ें:- पाकिस्तानी दिग्गज ने विराट कोहली पर उठाए सवाल, बताया IPL का बेकार कप्तान, कहा – अगर धोनी RCB के कप्तान होते तो…

VIDEO: नितीश राणा ने लाइव मैच में की जमकर बदतमीजी, अंपायर को दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो