गुजरात से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा 
गुजरात से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को 55 रनों से करारी हार दे दी। बीते मंगलवार को नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया था। लेकिन, गुजरात ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 207 रन बना डाले। जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। इस हार के बाद कप्तान भी बहुत निराश दिखाई दे रहे थे।

हार की बताई ये वजह

गुजरात से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा 
गुजरात से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

आपको बताते चलें कि मैच में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,

यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारे पास खेल पर कंट्रोल भी था और अंतिम कुछ ओवरों में बहुत ज्यादा रन बने। हर टीम की अलग-अलग पावर होती है, हमारे पास बेहतर बल्लेबाजी लाइन अप होती है और हम उस टारगेट को प्राप्त करने के लिए खुद को पीछे भी करते हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि,

आज हमारा दिन नहीं था। कुछ ओस थी तथा हमें थोड़ी ओर डीप में जाकर बल्लेबाजी करने के लिए किसी प्लेयर की जरूरत थी। हम पिछले मैच में 215 रनों का पीछा करते हुए बहुत ही करीब आ गए थे मगर आज हमने बल्ले से बेहतरीन शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते वक्त यह सही बात नहीं होती है।

मिडिल ऑर्डर के ज्यादा बल्लेबाज नहीं- रोहित

गुजरात से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा 
गुजरात से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

गौरतलब है कि इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह भी बताया कि,

अंतिम 7 ओवरों में हमारे पास मिडिल ऑर्डर में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे।

बता दें कि इस हार से मुंबई इंडियंस की टीम को अंक तालिका में बहुत बड़ा झटका लगा है, हालाँकि टीम सातवें स्थान से नीचे तो नहीं गई है। मगर उसकी नेट रन रेट जो की पहले से ही बहुत कम थी, वो अब और कम हो चुकी है। वहीं गुजरात टाइटन्स अपनी इसी जीत के साथ 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच चुकी है। गुजरात के अंक भी इस समय चैन्नई के बराबरी पर आ गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- WTC फाइनल के लिए तय हुई टीम इंडिया की प्लेइंग-XI!, राहुल-गिल की खुली किस्मत, दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी को किया बाहर 

“आत्मसम्मान बेच खाए हो क्या…”, मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दूसरी हार, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल