इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रविवार (30 अप्रैल) की शाम को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच मैच खेला गया। मैच बेहद ही रोमांचक मैच था और अंत में मुंबई की टीम पलटन ने बाजी मार ही ली। ये टीम की इस बार के टूर्नामेंट में चौथी जीत थी जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद ही खुश दिखाई दिए और उन्होंने टिम डेविड की भी काफी तारीफ की। खुश होने की एक ओर वजह यह भी है कि कल 30 अप्रैल को रोहित का जन्मदिन भी था और इसी अवसर के दौरान उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
मुंबई को मिला नया पोलार्ड
इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमने इस लक्ष्य का पीछा कैसे किया। पिछले मुकाबले में भी हम इसी तरह के टारगेट के करीब पहुंचे थे। हमारे पास क्षमता है मगर हमें खुद का समर्थन करने की आवश्यकता है। इस दौरान रोहित ने टीम डेविड को अगले पोलार्ड कहने वाले सवाल पर भी चुटकी ली।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मामले में कहा कि पोलार्ड की जगह भरने के लिए उतने बड़े जूते? इतने सालों तक पोलार्ड ने हमें इतनी सारी चैंपियनशिप जीताई। लेकिन टिम डेविड के पास इतनी काबिलियत और ताकत है। बैक एंड में, उस पावर के होने से बॉलर सोचता रहता है। टीम में किए गए बदलाव को लेकर रोहित ने कहा कि एक कप्तान के लिए यह बेहद ही मुश्किल होता है।
यशस्वी पर भी बोले रोहित
जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि आपको परिस्थितियों और विपक्ष के हालात देखकर टीम चुननी होती है। हम एक टीम के रूप में लचीला होना चाहते हैं और खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। जोफ्रा को भारी चोट लगी है और वह लंबे वक्त तक नहीं खेले। गेंदबाजों को प्रेक्टिस और लय की जरूरत होती है और हमने आज उनसे बेहतर गति देखी। सूर्या स्पष्ट रूप से हम जानते थे कि आज कमाल करने वाला है।
राजस्थान के यशस्वी जेसवाल को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि मैंने उनको पिछले साल ही देखा था, इस साल उन्होंने अपने खेल को एक नए स्तर पर ले लिया है। मैंने उनसे पूछा कि इतनी ताकत कहां से आ रही है, उनका कहना है कि वह जिम में वक्त बिता रहे हैं, वह वास्तव में उन्हें अच्छी तरह से वक्त दे रहे हैं। उसके लिए अच्छा है, भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर है और आरआर के लिए भी बहुत अच्छा है।
इसे भी पढ़ें:-