Video: Rohit Sharma ने जड़ा 97 मीटर का Six, तो खुशी से खिलखिलाती रितिका ने लूटी महफिल 
VIDEO: rohit sharma ने जड़ा 97 मीटर का SIX, तो खुशी से खिलखिलाती रितिका ने लूटी महफिल 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया। यह महा मुकाबला मुंबई के वानेखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी के दौरान हिटमैन रोहित का रौंद्र रूप भी मैदान में देखने को मिला था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ पारी की एक शानदार शुरूआत की। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों में रनों की बारिश कर डाली और 61 रनों की बेहतरीन साझेदारी भी की।

रोहित ने ठोके आतिशी छक्का

Video: रोहित शर्मा ने जड़ा 97 मीटर का गगनचुंबी Six, तो खुशी से खिलखिलाती रितिका ने लूटी महफिल 

आपको बताते चलें कि मुंबई में मैच होने के कारण कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रीतिका भी मैच देखने आई हुई थी। उन्होंने रोहित की पारी को बेहद इन्जॉय भी किया था। रोहित के हर शॉट वे बेहद खास रिएक्ट भी कर रही थी। इसी क्रम में शर्मा ने एक 97 मीटर लंबा आतिशी छक्का भी जड़ा तो रितिक ने भी कमाल की प्रतिक्रिया दी।

दरअसल गुजरात की ओर से उस दौरान मोहित शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और इधर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकदम रंग में बल्लेबाजी कर रहे थे। मोहित की गेंद को रोहित ने सही से टाइम किया और खड़े-खड़े ही उसको 6 रनों के लिए रवाना कर डाला। बॉल सीधे स्टेंड में जाकर के गिरी। इसके बाद रीतिका ने प्यारी सी स्माइल और तालियों के साथ इस छक्के की सराहना की।

फॉर्म में लौट रहे हैं रोहित

Video: रोहित शर्मा ने जड़ा 97 मीटर का गगनचुंबी Six, तो खुशी से खिलखिलाती रितिका ने लूटी महफिल 

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म एक प्रकार से एवरेज रही है। वे कभी-कभी बीच में एकआध ही बड़ी पारी खेल पाए हैं। लेकिन, कल के मैच में रोहित ने 18 बॉल में 29 रन जड़े और इस दौरान उन्होंने 3 शानदार चौके और 2 आतिशी छक्के भी जड़े। रोहित का स्ट्राइक रेट इस दौरान 161 से भी ज्यादा का रहा। रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव ने मॉवमेंटम को बनाए रखा और एक बेहतरीन शतक भी अपने नाम कर लिया। मुंबई की ओर से विष्णु विनोद और ईशान किशन ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और इसी के कारण टीम का स्कोर 218 रनों तक जा पहुंचा।

ये देखिए वीडियो:-

इसे भी पढ़ें:- “पानी पूरी बेचने से लेकर मैदान तक का सफर” IPL का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले यशसवी जायसवाल की जानिए रोमांचक कहानी 

“विश्व में ऐसा कोई नहीं…”, सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, तारीफ में दिया दिल छू लेने वाला बयान