आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 57वां मुकाबला 12 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर शानदार 218 रन बनाए। जीत के लिए 219 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 8 विकेट पर 191 रन ही बना पाई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की ओर अपना कदम मजबूती से बढ़ा लिया है। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम का अंतिम चार में पहुंचना तय है।
जीत के बाद बोले रोहित

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जीत के बाद बेहद ही खुश नजर आए। इस जीत पर उन्होंने कहा कि,
“यह एक शानदार और दिलचस्प खेल था, विशेष रूप से हमारे नजर से देखें तो जरूर, दो अंक प्राप्त करके हम खुश हैं। यह सुखद था, पहले बैटिंग करो और फिर बाहर आओ तथा अपना टोटल टारगेट का बचाव करो।”
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,
“हम विकेट लेते रहे और इस फॉर्मेट में आपको वह करना होगा, हमारे तमाम गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। सूर्य कुमार यादव को आत्मविश्वास मिला है। और हम भी राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे मगर स्काई आया और कहा की यह नहीं, वह अंदर जाना चाहता था। रोहित ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की।”
सूर्या को लेकर बोले रोहित

गौरतलब है कि कल के मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारी से बेहद खुश नजर आए और उन्होंने सूर्या की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि,
“इस तरह का आत्मविश्वास केवल सूर्या के पास है और यह दूसरों पर भी बेहद असर डालता है। वह हर खेल को नए सिरे से आरंभ करना चाहता है और पिछले मैच को पीछे मुड़कर नहीं देखता। रोहित शर्मा ने आगे यह भी कहा कि कभी-कभी आप आराम से बैठ सकते हैं और अपने किए गए प्रदर्शन पर भी गर्व महसूस कर सकते हैं लेकिन सूर्या के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है।”
इसे भी पढ़ें:- वेंकटेश अय्यर ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, हवा में उड़ती गेंद को देख खुशी से उछल पड़ी जैकलिन फर्नांडीस, वायरल हुआ VIDEO