रोहित शर्मा ने चली गज़ब की चाल, सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाकर खुद बनाया सबसे बड़ा प्लान, जानिए पूरा गेम

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) से है। मुंबई की टीम इस मैच को अपने नाम कर सीजन में दूसरी जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की निगाह तीसरी जीत रहने वाली है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। वहीं केकेआर के कप्तान नीतीश राणा भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाले थे। गौर करने वाली बात यह है कि आज के मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुरुआती 11 में शामिल नहीं है।

रोहित ने चली ये चाल

रोहित शर्मा ने चली गज़ब की चाल, सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाकर खुद बनाया सबसे बड़ा प्लान, जानिए पूरा गेम

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पहले यही लग रहा था कि आने वाली वर्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप (WTC) के फाइनल के लिए रोहित पर ज्यादा दबाव नहीं बनाने के लिए यह रणनीति बनाई गई है, मगर जब मैच के सबस्टीट्यूट खिलाड़ियों की सूची सामने आई तो खेल समझ आया।

दरअसल मुंबई इंडियंस ने अपने सबस्टीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम दिया है। यहाँ से तो यही समझ आता है कि एक सोची समझी योजना के तहत ही कप्तान को शुरुआती 11 से बाहर रखा गया है। हो सकता है कि बादमें बल्लेबाजी करते हुए रोहित टीम को फिर से एक बार जॉइन कर लें और अपनी बल्लेबाजी के दम पर एक ओर जीत दिला दें।

दोनों टीमों कि प्लेइंग 11

रोहित शर्मा ने चली गज़ब की चाल, सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाकर खुद बनाया सबसे बड़ा प्लान, जानिए पूरा गेम

गौरतलब है कि कोलकता और मुंबई के मैच में इस वक्त लगभग बराबरी का मामला देखने को मिल रहा है। अब तक टीमों ने 31 बार आईपीएल में आपस में मैच खेला है, इसमें से कोलकता को केवल 9 ही मैच में जीत प्राप्त हुई है। अपनी 10वीं जीत के लिए अग्रसर केकेआर ने अपनी सबसे मजबूत टीम को उतारा है।

कोलकता कि टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती। वहीं सबस्टीट्यूट प्लेयर के तौर पर मनदीप सिंह, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय और डेविड विसे।

मुंबई कि टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वधेरा, ऋतिक शौकीन, डुआन यानसेन, पीयूष चावला और राइली मेरेडिथ। वहीं सबस्टीट्यूट प्लेयर के तौर पर रोहित शर्मा, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, अर्शद खान और कुमार कार्तिकेय।

 

इसे भी पढ़ें:-

“वो बहुत खतरनाक खिलाड़ी है”, लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद हुए सैम करन, तारीफ में कह गए बड़ी बातें

VIDEO: केएल राहुल ने बिजली की रफ्तार से हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच,तो कुछ यूं किया सेलिब्रेट, वीडियो वायरल