आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज (27 अप्रैल) की शाम हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। पॉइंट्स टेबल की नंबर-1 टीम चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका की तीसरे पायदान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) से टकराने जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तो एमएस धोनी की कप्तानी में पिछले तीन मैचों से लगातार जीतती आ रही है, ऐसे में चैन्नई अपने विजय रथ को बिल्कुल भी नहीं रोकना चाहेगी। वहीं राजस्थान की टीम बीते दोनों ही मैच हार चुकी हैं और यह मैच टीम के मॉवमेंटम के लिए जीतना बहुत ही जरूरी हो गया है।
जयपुर में होगी बड़ी टक्कर
आपको बताते चलें कि वर्ष 2019 के बाद चैन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) के साथ जयपुर में आईपीएल का कोई मैच खेलने वाली है। उस मैच में पहली और आखरी बार कैप्टन कूल एमएस धोनी का रौद्र रूप भी देखने को मिला था, जब वे सीएसके की बैटिंग के दौरान ड्रेसिंग रूम से उठकर सीधे अंपायर से भिड़ने चले गए थे। हालाँकि, इस मैच में ऐसा कुछ देखने की उम्मीद कम ही है।
मगर यह मैच बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि धोनी के धुरंधरों के सामने संजु के शेर होने वाले हैं। असल में जयपुर में खेले गए इस सीजन के दोनों ही मैच लो-स्कोरिंग रहे थे। मगर सूत्रों के हवाले से यह मैच उस से अलग पिच पर होने वाला है, तो एक हाई स्कोरिंग मैच की भी संभावना नजर आ रही है। जिसके कारण दोनों टीमें अपने-अपने बेहतरीन बल्लेबाजों को मौका भी दे सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गौरतलब है कि इस सीजन में चैन्नई की टीम दूसरी बार राजस्थान से भिड़ने जा रही है, दोनों के बीच खेले गए पहले वाले मैच में राजस्थान ने 3 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया था। उस मैच में संदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए आखरी बॉल पर धोनी को बॉउन्ड्री लगाने से रोक दिया था। चैन्नई उस हार का भी हिसाब चुकाना चाहेगी।
चैन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:
डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे और आकाश सिंह।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल बासित, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और एडम जम्पा।
इसे भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या ने किया सनसनीखेज़ खुलासा, 5 छक्के खाने के बाद बुरी तरह टूट चुके हैं यश दयाल, कहा – “बीमारी में घटा 9KG वजन”